Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा पर इन राशियों का जागेगा भाग्य, हर क्षेत्र में होगा लाभ

    Updated: Fri, 17 May 2024 04:13 PM (IST)

    इस बार बुद्धि पूर्णिमा पर गजलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है। गुरु और शुक्र ग्रह की युति वृषभ राशि में होने जा रही है जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस योग के निर्माण से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।

    Hero Image
    Buddha Purnima 2024 बुद्ध पूर्णिमा पर इन राशियों का जागेगा भाग्य।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Buddha Purnima 2024 Date: गौतम बुद्ध को बौद्ध धर्म के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 23 मई, गुरुवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर बहुत ही खास योग बनने जा रहे हैं, जो कुछ राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। तो चलिए जानते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष राशि

    बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मेष राशि के जातकों को जीवन में विशेष लाभ देखने को मिलेगा। आप जिस कार्य के लिए प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिल सकती है। जो जातक नौकरी आदि से जुड़े हुए हैं उन्हें इंक्रीमेंट मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बनी रहेगी।

    कर्क राशि

    कर्क राशि वालों को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है। यदि आप किसी कार्य की शुरुआत करने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिल सकती है। आला अफसर आपके काम की सराहना करेंगे। परिवार के साथ यह समय अच्छा बीतने वाला है।

    सिंह राशि

    बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सिंह राशि के जातकों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। जो जातक व्यापार से जुड़े हुए हैं, उन्हें मुनाफा मिलेगा, जिसे आपको आर्थिक लाभ होगा। साथ ही आपको नई उपलब्धियां प्राप्त हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Buddha Purnima 2024: मई में इस दिन मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, ये अनमोल विचार लाएंगे जीवन में खुशियां

    तुला राशि

    बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुला राशि के जातकों को धन संबंधी लाभ देखने को मिल सकता है। आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही कारोबार में की गई साझेदारी से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।