Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती ही नहीं भगवान शिव के लिए भी है बहुत खास, जानिए कारण

    By Shivani SinghEdited By: Shivani Singh
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 01:57 PM (IST)

    Basant Panchami 2023 बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है। इसके साथ ही बसंत ऋतु का आरंभ हो जाता है। इसके अलावा ये दिन भगवान शिव के लिए भी काफी खास होती है। जानिए कारण

    Hero Image
    Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती ही नहीं भगवान शिव के लिए भी है बहुत खास

    नई दिल्ली, Basant Panchami 2023 Shiv Tilak: हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का दिन विशेष माना जाता है क्योंकि इस दिन ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थी। इसी के कारण इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मां सरस्वती ही नहीं बल्कि भगवान शिव के लिए भी बसंत पंचमी का दिन खास है। क्योंकि इस दिन महादेव का तिलक हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव महापुराण, ब्रह्मवैवर्त पुराण और स्कंद पुराण के अलावा कई पुराणों में बाबा भोलेनाथ के तिलकोत्सव का प्रसंग वर्णित है। दक्ष प्रजापति ने उस समय के कई मित्र राजा-महाराजाओं के साथ कैलाश पर जाकर भगवान शिव का तिलक किया था। उसी आधार पर इस परंपरा का निर्वाह आज भी किया जा रहा है।

    बसंत पंचमी को हुआ था तिलकोत्सव

    मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती से विवाह के लिए देवताओं ने मिलकर भगवान शिव का तिलकोत्सव किया था। ये खास पर्व बसंत पंचमी के दिन आयोजन किया गया था। इसी के कारण हर साल काशी सहित अन्य ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का तिलक किया जाता है। काशी की बात करें, तो बसंत पंचमी की शाम को डमरू-ढोल की ध्वनि के साथ महिलाएं मंगल गीत गाती है और विधि विधान के साथ बाबा का तिलक चढ़ाया जाएगा, जिसमें बाबा काशी विश्वनाथ के दूल्हा के रूप में दर्शन होंगे।

    महाशिवरात्रि को होता है विवाह

    धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन बाबा भोलेनाथ ता तिलक चढ़ाय़ा जाता है और महाशिवरात्रि के साथ शिव-पार्वती विवाह संपन्न होता है। इस दिन देशभर में बाबा की शादी धूमधाम से की जाती है।

    रंगभरी एकादशी को होता है गौना

    महाशिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती का विवाह होता है। इसके बाद रंगभरी एकादशी  के दिन मां पार्वती का गौना हुआ था। इसी कारण काशी सहित अन्य जगहों पर धूमधाम के साथ मां पार्वती की विदाई की जाती है।

    बाबा बैद्यनाथ मंदिर में होता है धूमधाम से तिलकोत्सव

    देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बसंत पंचमी के साथ बाबा का तिलकोत्सव धूमधाम से करते हैं। इस दिन तिलक की रस्म अदा करने के लिए महादेव के ससुराल यामी मिथिलांचल से बड़ी संख्या में लोग कावड़ लेकर बाबा के धाम पहुंचते हैं और बसंत पंचमी के दिन तिलक चढ़ाकर अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते हैं। इसके साथ ही शिव विवाह में शामिल होने का संकल्प लेकर वापस लौट जाते हैं।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner