Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Basant Panchami 2022 Wishes: बसंत पंचमी के त्योहार पर भेजें मां सरस्वती के आशीर्वाद के ऐसे शुभकामना संदेश...

    By Jeetesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 11:39 AM (IST)

    Happy Basant Panchami Wishes 2022 वीणावादिनी विद्यादायिनी हंसवाहिनी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा। आइए ऐसे में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज कर उनके हर्ष और उल्लास को और बढ़ा सकते हैं....

    Hero Image
    बसंत पंचमी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं: बसंत पंचमी के त्योहार पर भेजें मां सरस्वती के आशीर्वाद के शुभकामना संदेश...

    Happy Basant Panchami 2022 Wishes: वीणावादिनी, विद्यादायिनी, हंसवाहिनी मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्सास के साथ मनाया जा रहा। पौराणिक मान्यता के अनुसार विद्या, बुद्धि,संगीत और कला की देवी मां सरस्वती का आभिर्भाव बसंत पंचमी के दिन ही हुआ था। मान्यता है कि मां सरस्वती ही सम्पूर्ण सृष्टी में वाणी और रचनात्मकता का संचार करती है। सम्पूर्ण धरा पर जो भी विविधता और रचनात्मकता है वो मां सरस्वती के आशीर्वाद से ही संभव है। इसलिए ही बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन का विधान है। इसके साथ ही बसंत पंचमी पर प्रेम और उल्लास के देव कामदेव का भी पूजन किया जाता है। कामदेव के आगमन से ही धरा पर बसंत ऋतु का आगमन होता है। जो शीत ऋतु की शिथिलता दूर कर मन को उल्लास और उमंग से भर देती है। आइए ऐसे में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज कर उनके हर्ष और उल्लास को और भी बढ़ाने में उनका सहयोग करें....

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी 2022 के शुभकामना संदेश -

    1-विद्या दायिनी, हंस वाहिनी

    माँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष हैं

    देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष

    सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश

    बसंत पंचमी हार्दिक शुभकामनाएँ 2022...

    2-तू स्वर की दाता हैं,

    तू ही वर्णों की ज्ञाता।

    तुझमे ही नवाते शीष,

    हे शारदा मैया दे अपना आशीष...

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं...

    3-उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली

    पीली, लाल, हरी, नीली और काली,

    आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,

    द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.

    शुभ बसंत पंचमी 2022...

    4-मां सरस्वती का वरदान हो आपको,

    हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,

    दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,

    जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।

    5-लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहार

    आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार

    बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

    हैप्पी बसंत पंचमी 2022...

    6- बहारों में बहार मीठा मौसम मीठी बसंत

    रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

    तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का है और ही रंग

    हैप्पी बसंत पंचमी 2022...

    7-जीवन का यह वसंत खुशियां दे अनंत

    प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग

    हैपी वसंत पंचमी 2022...

    8-वीणा लेकर हाथ मे,

    सरस्वती हो आपके साथ मे,

    मिले माँ का आशीर्वाद आपको

    हर दिन, हर बार हो मुबारक़

    आपको सरस्वती पूजा का ये दिन ।

    Happy Basant Panchami 2022..

    9-हल्के-हल्के से हो बादल खुला-खुला सा हो आकाश

    मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की

    आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम

    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं ...

    10-रंगों की मस्ती फूलों की बहार

    बसंत की पतंगें उड़ने को बेकरार

    थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर

    बहार का मौसम आने को तैयार

    मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार ।


    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Koo App
    सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी । विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा। प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। ज्ञान, कला व संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती आपके जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव की वर्षा करे। सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, यही कामना है : CM - CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 5 Feb 2022

    Koo App
    या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती नि:शेषजाड्यापहा । माँ सरस्वती और प्रकृति की उपासना के पावन पर्व #BasantPanchami की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। - इन्दरसिंह परमार (@Inder_Singh_Parmar) 5 Feb 2022

    comedy show banner
    comedy show banner