Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें ये सामग्री, मिलेगा सफलता का वरदान
Basant Panchami 2022 बसंत पंचमी 05 फरवरी को मनाई जाएगी इस दिन मां सरस्वती का पूजन करने का विधान है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जो इस दिन मां सरस्वती को अर्पित करने से मिलता है करियर और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का वरदान...

Basant Panchami 2022: हिंदू कलेंडर के अनुसार हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस बार बसंत पंचमी 05 फरवरी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि मां सरस्वती को ज्ञान और बुद्धि की देवी माना जाता है। मां सरस्वती की पूजा करने से व्यक्ति को करियर और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। खासतौर से नौकरी-पेशा, स्कूल-कॉलेज, संस्थान और कला के क्षेत्र से जुड़े लोग इस दिन मां सरस्वती की पूजा करते हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जो इस दिन मां सरस्वती को अर्पित करने से करियर और शिक्षा के क्षेत्र में मिलता है सफलता का वरदान...
1.बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को सफेद व पीले वस्त्र चढ़ाएं। इसके आलावा पीले वस्त्र पहनने से मां सरस्वती प्रसन्न होते हैं। पीला रंग हिंदू धर्म में ज्ञान और शुभता रंग माना जाता है। ये रंग मां सरस्वती का प्रतीक माना जाता है।
2. मां सरस्वती को पीले या सफेद फूल चढ़ाने से देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं और भक्तों को मनचाहा वरदान देती हैं। इस दिन पूजन में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले या सफेद रंग की मिठाई अर्पित करनी चाहिए।
3.बंसत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले रंग के ही फल चढ़ाए जाते हैं। सरस्वती पूजन में केला या फिर संतरा चढ़ाने सबसे शुभ माना जाता है।
4- मां सरस्वती को श्वेत वर्णा माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को दूध, दही और मक्खन अर्पित करने से ज्ञान और बुद्धि का वरदान मिलता है।
5- जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा हो उन्हें बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर व हल्दी मिश्रित चावल अर्पित करना चाहिए।
6-बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को श्वेत चंदन ने तिलक लगाने का विशेष महत्व माना गया है। पूजन के बाद मां सरस्वती के चरणों से लेकर श्वेत चंदन का तिलक लगाए। शिक्षा क्षेत्र में मिलती है सफलता।
7- बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती मधु या शहद जरूर चढ़ाए। ऐसा करने से जीवन में सरसता और मधुरता का वास होता है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।