Bada Mangal 2025: कब है चौथा बड़ा मंगल? इस तरह प्राप्त करें पवनपुत्र का आशीर्वाद
मंगलवार का दिन मर्यादा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी की पूजा करने से संकट दूर होते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ के महीने में हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीब लोगों में करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, बड़े मंगल (Bada Mangal Vrat 2025) के दिन व्रत और हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होते हैं। साथ जी हनुमान जी कृपा बनी रहती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में चौथा बड़ा मंगल (Fourth Bada Mangal 2025 Date) कब है।
(Pic Credit- Freepik)
कब है चौथा बड़ा मंगल
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है। वैदिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 02 जून को रात 08 बजकर 35 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन रात 03 जून 09 बजकर 56 मिनट पर होगा। ऐसे में 03 जून को बड़ा मंगल, धूमावती जंयती और मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 02 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 07 बजकर 14 मिनट से 07 बजकर 35 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025: बनी रहती है कर्ज की समस्या, तो दूसरे बड़े मंगल के दिन करें ये उपाय, मिलेंगे शुभ परिणाम
बड़ा मंगल पूजा विधि (Bada Mangal Puja Vidhi)
- बड़े मंगल के दिन स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें।
- मंदिर की सफाई करने के बाद गंगाजल से छिड़काव कर शुद्ध करें।
- इसके बाद चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर हनुमान जी की मूर्ति विराजमान करें।
- हनुमान जी को लाल चोला, फूल और सुंदर अर्पित करें।
- दीपक जलाकर सच्चे मन से आरती करें।
- फल, बूंदी के लड्डू और मिठाई का भोग लगाएं।
- आखिरी में लोगों में प्रसाद बाटें।
कर्ज की समस्या होगी दूर
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए बड़ा मंगल का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ और विशेष चीजों का दान करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से कर्ज की समस्या दूर होती है। साथ ही हनुमान जी की कृपा बरसती है।
सभी दुख होंगे दूर
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बड़े मंगल के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इस उपाय को करने से जीवन में आ रहे दुख और संकट दूर होंगे।
यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2025: शुभ फलों के लिए ज्येष्ठ माह में कब और कहां जलाएं दीपक?
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।