Bada Mangal 2025: आखिरी बड़े मंगल पर जरूर करें ये टोटके, बजरंगबली बनाए रखेंगे कृपा
ज्येष्ठ माह का आखिरी मंगलवार 10 जून को पड़ रहा है। मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर ही भगवान श्रीराम हनुमान जी से मिले थे। ऐसे में आपको बड़े मंगल के दिन (Bada Mangal Date) पर कुछ उपायों द्वारा लाभ मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) या बुढ़वा मंगल के रूप में भी मनाया जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। मंगलवार के दिन अगर आप ये टोटके करते हैं, तो इससे आपको हनुमान जी की विशेष कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
जरूर करें ये काम
बड़े मंगल की पूजा में हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसी के साथ बजरंगबली को सिंदूर, चमेली का तेल, लड्डू और लाल फूल अर्पित करें। इसी के साथ आप हनुमान जी की पूजा में रक्षा स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। इससे जीवन में आ रहे सभी प्रकार के दुखों और संकटों से आपको मुक्ति मिल सकती है।
(Picture Credit: Freepik)
नींबू के जुड़े टोटके
मंगलवार के दिन नींबू के टोटके काफी असरदार माने जाते हैं। ऐसे में अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो इसके लिए मंगलवार के दिन एक नींबू लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से सात बार वार लें। इसके बाद इस नींबू के दो टुकड़े कर दें और बाएं हाथ पर रखे नींबू को दाईं तरफ फेंक दें और दाएं हाथ के नींबू को बाईं ओर फेंक दें। इस टोटके को करने से आपको सभी प्रकार से तंत्र-मंत्र से मुक्ति मिल सकती है।
इसी के साथ अगर आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं बनी हुई हैं, तो बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के समक्ष एक नींबू पर चार लौंग लगाकर अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपको अपनी स्थिति में लाभ देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर पर लग गई है बुरी नजर तो दिखते हैं ये संकेत, जानिए इससे बचने के लिए करें क्या उपाय
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
दूर होगी धन की समस्या
अगर अक्सर आपको धन संबंधी समस्या बनी रहती है, तो इसके लिए आप बड़े मंगल के दिन ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए मंगलवार का व्रत रखें और लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद हनुमान जी की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करें और उन्हें लाल रंग के फल और फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: हनुमान जी ने गदे से किया था राक्षसों का वध, पढ़ें कथा और खासियत
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।