Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम, हनुमान जी की कृपा से भरी रहेगी झोली

    Updated: Tue, 27 May 2025 10:30 PM (IST)

    माना जाता है कि बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की आराधना करने से कष्टों का निवारण होता है। इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। यानी की भक्तों को हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए अधिक अवसर मिलने वाले हैं। ऐसे में इस दिन पर आप इन कार्यों द्वारा हनुमान जी के कृपा पात्र बन सकते हैं।

    Hero Image
    Bada Mangal 2025 (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल (Bada Mangal) 3 जून को किया जाएगा। इस दिन पर आप हनुमान जी पूजा के दौरान हनुमत पंचरत्नम का पाठ कर सकते हैं, जिससे आपको बजरंगबली की विशेष कृपा की प्राप्ति हो सकती है। माना जाता है कि हनुमत पंचरत्नम का पाठ करने से साधक को भगवान श्री रामचंद्र की भी कृपा की प्राप्ति होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमत पंचरत्नम (Shri Hanumat Pancharatnam)

    वीताखिल-विषयेच्छं जातानन्दाश्र पुलकमत्यच्छम् ।

    सीतापति दूताद्यं वातात्मजमद्य भावये हृद्यम् ॥१॥

    तरुणारुण मुख-कमलं करुणा-रसपूर-पूरितापाङ्गम् ।

    सञ्जीवनमाशासे मञ्जुल-महिमानमञ्जना-भाग्यम् ॥२॥

    शम्बरवैरि-शरातिगमम्बुजदल-विपुल-लोचनोदारम् ।

    कम्बुगलमनिलदिष्टम् बिम्ब-ज्वलितोष्ठमेकमवलम्बे ॥३॥

    दूरीकृत-सीतार्तिः प्रकटीकृत-रामवैभव-स्फूर्तिः ।

    दारित-दशमुख-कीर्तिः पुरतो मम भातु हनुमतो मूर्तिः ॥४॥

    वानर-निकराध्यक्षं दानवकुल-कुमुद-रविकर-सदृशम् ।

    दीन-जनावन-दीक्षं पवन तपः पाकपुञ्जमद्राक्षम् ॥५॥

    (Picture Credit: Freepik)

    हनुमान जी की आराधना के दौरान हनुमान पंचरत्नम का पाठ करने से आपको  शुभ परिणाम मिल सकते हैं। इसकी रचना आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई थी। इसमें हनुमान जी के पांच प्रमुख गुणों के बारे में बताया गया है।

    एतत्-एतत्पवन-सुतस्य स्तोत्रं

    यः पठति पञ्चरत्नाख्यम् ।

    चिरमिह-निखिलान् भोगान् भुङ्क्त्वा

    श्रीराम-भक्ति-भाग्-भवति ॥६॥

    इति श्रीमच्छंकर-भगवतः

    कृतौ हनुमत्-पञ्चरत्नं संपूर्णम् ॥

    यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बजरंगबली ने क्यों चीरा अपना सीना, कराए थे प्रभु श्रीराम और मां सीता के दर्शन, पढ़ें कथा

    करें इन चीजों का दान

    ज्येष्ठ माह में आने वाले बड़े मंगल के दिन आप तांबे से बनी चीजों और तिल का दान कर सकते हैं। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल के दिन इन चीजों का दान करने से आपको मंगल दोष से राहत मिल सकती है।

    कर सकते हैं ये उपाय

    बड़े मंगल पर हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें लाल रंग का चोला भी अर्पित करें और बूंदी का भोग लगाएं। इसके साथ ही अधिक कृपा प्राप्ति के लिए नारंगी रंग के सिंदूर में सरसों का तेल मिलाएं और 11 तुलसी के पत्ते लेकर उनपर राम जी का नाम लिखें। अब इस पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से साधक पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है। 

    यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर पूजा के समय करें रामरक्षा स्तोत्र का पाठ, चमक उठेगा सोया भाग्य

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।