Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर इस तरह जलाएं पंचमुखी दीपक, हर समस्या का निकलेगा हल
ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार का खास महत्व है। इस बार 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं जिसमें आप राम भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए पंचमुखी दीपक जला सकते हैं। पंचमुखी दीपक जलाना भी शुभ माना जाता है जिससे इससे जातक को कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 13 मई से ज्येष्ठ माह के साथ-साथ बड़े मंगल की भी शुरुआत हो चुकी है। वहीं दूसरे बड़े मंगल (Bada Mangal 2025 Date) का व्रत 20 मई को किया गया था। ऐसे में अगला बड़ा मंगल यानी कि तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर ही भगवान श्रीराम की हनुमान जी से मुलाकात हुई थी।
इस दिन पर बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। बजरंगबली की पूजा में पंचमुखी दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं पंचमुखी दीपक की विधि और इसके नियम।
इस तरह जलाने के नियम
सबसे पहले बड़े मंगल के दिन विधि-विधान से बरजंगबली जी की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद हनुमान जी को लाल रंग का चोला, पान का बीड़ा और भोग के रूप में बूंदी या फिर बूंदी के लड्डू अर्पित करें। इसके बाद हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से बजरंगबली आपसे प्रसन्न होते हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
ध्यान रखें ये बातें
हनुमान जी की पूजा के दौरान पंचमुखी दीपक जलाने के लिए हमेशा गाय के शुद्ध घी का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको पास किसी कारणवश घी नहीं है, तो ऐसे में आप सरसों के तेल में छोटे-छोटे गुड़ के 5 दाने डालकर भी हनुमान जी के लिए पंचमुखी दीपक जला सकते हैं। अगर आप इस सभी बातों का ध्यान रखते हुए पंचमुखी दीपक जलाते हैं, तो इससे आपको सभी प्रकार क नकारात्मकता और बुरी शक्तियों से छुटकारा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के ये 5 मंत्र दिलाएंगे सभी कष्टों से मुक्ति
(Picture Credit: Freepik)
इस समय जलाएं दीपक
पंचमुखी दीपक प्रदोष काल में जलाना अधिक शुभ माना जाता है। प्रदोष काल सूर्यास्त से लगभग 45 मिनट पहले से सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक का समय होता है। इस समय को मुख्य रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित माना गया है। वहीं हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार माने गए हैं। ऐसे में आपको इस काल में हनुमान जी के निमित्त पंचमुखी दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ, दूर हो जाएंगे सभी संकट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।