Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर किस मूलांक की होगी चांदी, मिलेगा पवन पुत्र का आशीर्वाद

    Updated: Mon, 12 May 2025 08:00 PM (IST)

    ज्येष्ठ माह की शुरुआत मंगलवार 13 मई से होने जा रही है साथ ही इस दिन पर पहला बड़ा मंगल (Bada Mangal 2025) भी मनाया जाएगा। इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बड़े मंगल के दिन किस मूलांक को बजरंगबली की विशेष कृपा मिलने वाली है।

    Hero Image
    Bada Mangal 2025 किस मूलांक को मिलती है हनुमान जी की कृपा? (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन ही हनुमान जी की प्रभु श्रीराम से भेंट हुई थी। आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है वो लकी मूलांक

    अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस किसी व्यक्ति का जन्म किसी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी ग्रह मंगल देव हैं, जिसका संबंध हनुमान जी से माना जाता है। ऐसे में इस मूलांक के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    कैसा होता है स्वभाव

    मूलांक 9 के स्वभाव की बात करें, तो यह लोग उत्साही स्वभाव के होते हैं। हनुमान जी की कृपा से ये जातक निडर, शक्तिशाली, और मेहनती होते हैं। अपनी मेहनत से ये लोग जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं। इन लोगों को जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। इसी के साथ यह लोग अनुशासन प्रिय होते हैं। पढ़ाई-लिखाई में इनका दिमाग तेज होता है।

    यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर पूजा के समय करें बजरंग बाण का पाठ, मिलेगी दुश्मनों से मुक्ति

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    करें ये काम

    अगर आप अधिक लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रोजाना खासकर बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से आपको जीवन में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं।

    साथ ही हनुमान जी की पूजा के समय हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें। मंगलवार का व्रत रखें और हर मंगलवार को मसूर दाल व लाल रंग की चीजों का दान करें। ऐसा करने से आपको हनुमान जी की विशेष कृपा की प्राप्ति हो सकती है।

    यह भी पढ़ें - Bada Mangal 2025: बड़े मंगल के दिन इन राशियों पर 2 बरसेगी हनुमान जी की कृपा, नहीं होगी किसी चीज की कमी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।