Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विवाह से जुड़ी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस दिन पूजा करना शुभ माना गया है

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 05:10 PM (IST)

    यदि किसी कन्या की शादी में देरी हो रही है तो उसे इस शिव मंत्र के साथ माता पार्वती की भी इस मंत्र से उपासना करनी चाहिए।

    विवाह से जुड़ी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस दिन पूजा करना शुभ माना गया है
    इस वर्ष महाशिवरात्रि 24 फरवरी, 2017 को है। महाशिवरात्रि को किसी भी अन्य पर्व, व्रत एवं विधान से बढ़कर माना गया है। महाशिवरात्रि भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह का दिन है, इसलिए विवाह से जुड़ी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस दिन पूजा करना शुभ माना गया है। यदि किसी कारणवश किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो, तो महाशिवरात्रि का व्रत करे । ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर्व सबसे बड़ा है एवं इस दिन किए गए व्रत एवं धार्मिक कार्य जरूर सफल होते हैं। यदि किसी भक्त के मन में कोई इच्छा है और वह महाशिवरात्रि के दिन उसे पूर्ण करने के लिए पूरी श्रद्धा से भगवान भोले की आराधना करे, तो ऐसा माना जाता है कि उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है।
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    तो यदि इस महाशिवरात्रि आप भी भगवान शंकर से कुछ मांगना चाहते हैं, अपने दिल की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो निर्देशानुसार व्रत एवं पूजा करें। यहां हम आपको महाशिवरात्रि के दिन किस तरह से पूजा करें एवं कौन से मंत्र का उच्चारण करें, यह बताने जा रहे हैं।
    महाशिवरात्रि का दिन सबसे पहले उन कन्याओं के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है जिनकी शादी नहीं हुई है। महाशिवरात्रि भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह का दिन है, इसलिए विवाह से जुड़ी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस दिन पूजा करना शुभ माना गया है।
    यदि किसी कारणवश किसी कन्या का विवाह नहीं हो रहा हो, तो उसे महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए। इस दिन व्रती को फल, पुष्प, चंदन, बिल्वपत्र, धतूरा, धूप, दीप और नैवेध से चारों प्रहर की पूजा करनी चाहिए।
    व्रती को दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अलग-अलग तथा सबको मिलाकर पंचामृत से शिव स्नान कराकर जल से अभिषेक करना चाहिए। चारों प्रहर के पूजन में शिव पंचाक्षर “ॐ नम: शिवाय” मंत्र का जाप करें। भव, शर्व, रुद्र, पशुपति, उग्ग्र, महान, भीम और ईशान, इन आठ नामों से भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें और उनकी आरती उतारकर परिक्रमा करें।
    यदि आप भगवान शिव से मन मुताबिक वरदान चाहते हैं तो शिवरात्रि की पूजा के दौरान इस मंत्र का सही उच्चारण सहित जाप करें – ॐ ऐं ह्रीं शिव गौरीमव ह्रीं ऐं ॐ।
    घर में सुख-शांति एवं महिलाएं यदि सौभाग्य के लिए भोले शंकर से वरदान मांगना चाहती हैं तो भगवान शिव की पूजा करके दुग्ध की धारा से अभिषेक करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें - ॐ ह्रीं नम: शिवाय ह्रीं ॐ
    यदि किसी कन्या की शादी में देरी हो रही है तो उसे इस शिव मंत्र के साथ माता पार्वती की भी इस मंत्र से उपासना करनी चाहिए – “हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया”।