Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Astrology Tips to Control Anger: गुस्सा हो जाए बेकाबू तो यह जेमस्टोंस कर सकते हैं आपकी सहायता

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 09 Jan 2023 07:13 AM (IST)

    Astrology Tips to Control Anger यूं तो हम में से अधिकतर को कुछ बातें बुरी लगती हैं तो गुस्सा आ ही जाता है। पर कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें बात बे बात गुस्सा आता है। और वह भी काबू के बाहर।

    Hero Image
    Astrology Tips to Control Anger: गुस्सा हो जाए बेकाबू तो यह जेमस्टोंस कर सकते हैं आपकी सहायता। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, Astrology Tips to Control Anger: अगर आपको छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, तो इसका मतलब यह है कि, आपके ग्रहों में कुछ दिक्कत है। ऐसे में पंडित रामजी बाजपेई कि सलाह है कि आपको ज्योतिषियों से राय-मशवरा करना चाहिए। ताकि वह आपके उग्र ग्रहों को शांत करने, और आप के गुस्से को काबू करने के लिए सही रत्न या पत्थर पहनने की सलाह दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों आता है गुस्सा

    यदि आपको बिना कारण के छोटी सी बात पर आपा खो देने की आदत है। तो यह बिना वजह नहीं हो सकता। आपको गुस्सा किसी खास कारण से आता है, और यह ग्रहों का खेल हो सकता है। गुस्सा आने का रहस्य आपकी कुंडली में छुपा हुआ होता है। यदि किसी की राशि में चंद्रमा की महादशा चल रही हो, या फिर मंगल और चंद्र का सही संतुलन ना बैठ पा रहा हो, तो उस व्यक्ति को बेहद गुस्सा करने की समस्या हो सकती है। इसके लिए आपको कुछ खास रत्न धारण करने चाहिए।

    मोती कर सकता है मदद

    जिन व्यक्तियों की चंद्रमा की महादशा चल रही हो या उनकी कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाग में चंद्रमा स्थित हो, तो उसे गुस्सा काबू करने के लिए मोती धारण करना चाहिए। मोती पहनने से आपका चंद्रमा नियंत्रित होगा और गुस्सा काबू में रहेगा इसकी वजह से आपके प्रिय जन भी आपसे दूर नहीं जाएंगे।

    लाल मूंगा भी पहनने की दी जाती है सलाह

    दूसरी ओर यदि कुंडली में चंद्रमा और मंगल का तालमेल सही नहीं है, और मंगल लग्न स्थान पर है। तो भी व्यक्ति का क्रोध काबू में नहीं रहता। इसलिए मंगल को शांत करने के लिए, ज्योतिषी लाल मूंगा धारण करने के लिए कहते हैं।

    कैसे धारण करें यह रत्न

    मोती पहनने वालों को चांदी की अंगूठी में आठ से 12 कैरेट का मोती पहनना चाहिए। मोती पहनने के पूर्व उसे दूध और गंगाजल में शुद्ध करें, और शुक्ल पक्ष में सोमवार के दिन कनिष्ठ उंगली में धारण करें। वही जिन लोगों को लाल मूंगा पहनने के लिए कहा जाता है। उन्हें उससे बने गणेश जी के पेंडेंट को गले में धारण करना चाहिए। इसे भी चांदी में ही पहना जाता है। मूंगा बुधवार के दिन पहनना ठीक रहता है।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।