Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Astrology Tips: कोर्ट-कचहरी के मामलों में मिलेगी सफलता, करें ये अचूक उपाय

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 01:09 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा जाता है कि कई मुश्किलें हमारे पूर्व कर्म के प्रभाव से आती हैं जिनका प्रभाव धीरे-धीरे कम होता है। ऐसे में अगर आप कोर्ट-कचहरी (Court Kacheri Ke Totke) के झमेले में फंसे गए हैं या ऐसे किसी मामलों में अपने पक्ष की विजय चाहते हैं तो आपको यहां दिए गए ज्योतिष उपाय अवश्य करने चाहिए।

    Hero Image
    कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त करने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Court Kacheri Ke Totke: कई बार ऐसा होता है कि जीवन में कुछ गलत न करते हुए भी विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसा कहा जाता है कि ऐसी चीजें पूर्व कर्म के प्रभाव से होती हैं। ऐसे में अगर आप कोर्ट-कचहरी के झमेले में फंसे हुए हैं या ऐसे किसी मामलों में अपने पक्ष की विजय चाहते हैं, तो आपको यहां दिए गए ज्योतिष उपाय जरूर करने चाहिए, जो इस प्रकार हैं -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त करने के लिए करें ये ज्योतिष उपाय

    अपने जेब में रखें यह चीज

    कोर्ट-कचहरी के मामले में विजय प्राप्त करने के लिए, जिस दिन मुकदमे की तारीख हो, उस दिन आपको अपनी जेब में थोड़ा चावल रखकर घर से निकलना चाहिए। साथ ही जहां आपके मुकदमे की सुनवाई हो रही है, वहां पर भी थोड़ा चावल रख देना चाहिए, लेकिन इस उपाय को करते समय इस बात का ध्यान रखें कि को व्यक्ति वहां पर आपको देख न रहा हो।

    मां दुर्गा को चढ़ाएं श्रीफल

    कोर्ट-कचहरी के मामलों से छुटकारा पाने के लिए किसी भी मां दुर्गा के मंदिर जाएं, वहां पर लाल कपड़े में श्रीफल लपेटकर अपनी कामना बोलते हुए रख दें। ऐसा करने से आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों से तुरंत निजात मिल जाएगा। साथ ही आपको मां की कृपा भी प्राप्त होगी।

    शनिवार के दिन करें ये उपाय

    यदि आप किसी कानूनी मामले में बिना गलती के फंस गए हैं, तो आपको शनिवार के दिन भगवान शनि की विधि अनुसार पूजा करनी चाहिए। साथ ही प्रत्येक शनिवार काली गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए। इसके अलावा शनिवार को सरसों के तेल में बनी हुई पूड़ी कौवो को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपको कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त होगी।

    यह भी पढ़ें: Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2024: संकष्टी चतुर्थी पर गणपति बप्पा को लगाएं ये भोग, पूजा होगी सफल

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'