Astrological Tips: इन उपायों से होगी सारी मनोकामनाएं पूरी, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
Today Astrological Tips किसी भी चीज को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं लेकिन कई बार उनकी इस जी तोड़ मेहनत का कोई फल प्राप्त नहीं होता। सामने सजी हुई थाली उनके सामने आकर भी छीन जाती है। इन चीजों के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई सारे उपाय बताए गए हैं जिनके लाभ आपको तुरंत ही दिख जाएंगे।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Astrological Tips: एक अच्छा और शानदार जीवन जीने की हर किसी के मन में लालसा होती है। हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपना जीवन सुख और शांति के साछ बिताए। हालांकि इसके लिए लोग बहुत मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार उनकी इस जी तोड़ मेहनत का कोई फल प्राप्त नहीं होता।
सामने सजी हुई थाली उनके सामने आकर भी छीन जाती है। इन चीजों के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई सारे उपाय बताए गए हैं, जिनके लाभ आपको तुरंत ही दिख जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Panchang 20 January 2024: जानें शनिवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, यहां पढ़ें दैनिक पंचांग
ऐसे होगी सारी मनोकामनाएं पूरी
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर सुबह उठकर धरती पर कदम रखने से पहले उन्हें प्रणाम कर लिया जाए, तो इससे आपका पूरा जीवन बदल सकता है। दरअसल, सबसे पहले यानी बिस्तर से उठते ही मां धरती की प्रार्थना करें और उनका स्पर्श कर अपने माथे पर लगाएं। इसके बाद अपना अपना दायां पैर धरती पर रखें। ऐसा रोजाना करने से आपका दिन अच्छा जाएगा और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
- सुबह उठकर पवित्र स्नान करने के बाद मां तुलसी पर जल चढ़ाएं और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। इस बात का ध्यान रहे कि रविवार और मंगलवार के दिन तुलसी पूजन और स्पर्श से बचें।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मनोकामना पूरी करने के लिए सरसों के तेल के एक दीपक में खड़ी लौंग डालें और फिर उस दीपक को ऐसी जगह रखें, जहां लोगों का कम आना जाना हो।
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी सारी इच्छाएं पूरी हों और आपका दिन सफल रहे, तो इसके लिए घर से तिलक लगाकर ही निकलें। ऐसा करने से मन में एकाग्रता बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें: Ayodhya ram mandir: क्या आपके घर भी आए हैं राम मंदिर से पीले अक्षत? इस तरह करें इनका उपयोग
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।