Astro Tips: पैसों की तंगी का कारण हो सकती हैं आपकी ये आदतें, आज ही करें बदलाव
Astro Remedies for Money हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिन्हे जीवन में अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को आसान बना सकता है। ऐसे में यदि आप भी इन आदतों का शिकार हैं तो इसके कारण आपको मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। जिस कारण व्यक्ति को हर समय धन की समस्या बनी रहती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Astro Remedies: कई लोगों की शिकायत रहती है कि कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें हर समय पैसों की समस्या बनी रहती है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को बार-बार धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो इसका कारण आपकी कुछ आदतें हो सकती हैं, जिन्हें आज ही बदलने की जरूरत है।
आज ही छोड़ें ये आदत
हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त में उठने का विधान है। माना जाता है कि जो व्यक्ति रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठता है उसपर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति सुबह देर तक सोता है तो ये दुर्भाग्य का कारण बन सकता है। व्यक्ति की इस आदत से लक्ष्मी माता रुष्ट हो सकती हैं। ऐसे में इस आदत को आज ही छोड़ने की जरूरत है।
इस चीज का जरूर रखें ध्यान
जो लोग घर में स्वच्छता का बिल्कुल ख्याल नहीं रखते और हर दम गंदगी करके रखते हैं उनके घर में भी मां लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता। क्योंकि धन की देवी लक्ष्मी केवल उसी स्थान पर निवास करती हैं जहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया हो। ऐसे में घर की साफ-सफाई का मुख्य रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें - New Year Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इस तरह सजाएं अपना घर, शानदार रहेगा आने वाला साल
वरना बनी रहेगी आर्थिक तंगी
कई लोगों की आदत होती है कि वह रात में खाने के बाद जूठे बर्तन रसोई में ही छोड़ देते हैं। इन आदत को धार्मिक दृष्टि से बिलकुल भी ठीक नहीं माना गया। ऐसा करने से साधक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इसलिए रसोई में कभी भी जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: लाख कोशिशों के बाद भी घर में नहीं ठहरता धन? तो आजमाएं ये वास्तु उपाय
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।