Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Astro Tips For Loan: इस दिन बिल्कुल भी न लें कर्ज, वरना भुगतान करना होगा मुश्किल

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 09:15 AM (IST)

    Astro Tips For Loan कर्ज लेना जितना आसान है उसे चुकाना उससे भी ज्यादा कठिन होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि अगर ऋण अच्छे मुहूर्त में लिया जाए तो उसका भुगतान आसानी से किया जा सकता है।

    Hero Image
    Astro Tips For Loan: इस दिन बिल्कुल भी न लें कर्ज, वरना भुगतान करना होगा मुश्किल

    नई दिल्ली, Astro Tips For Loan: आज के समय में कर्ज एक बहुत बड़ी समस्या होती है। छोटी से लेकर बड़ी चीज के लिए लोग आसानी से कर्ज ले लेते हैं। लेकिन उसका भुगतान करना भी एक बड़ी समस्या है। कर्ज से डूबा व्यक्ति हमेशा चिंता में रहता है। जिसके कारण उसे शारीरिक और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। कई बार कर्ज इतना ज्यादा हो जाता है कि उसके बोझ तले सालों दबा रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्ज या लोन वार और नक्षत्र देखकर लेना चाहिए। क्योंकि इनका असर ऋण में जरूर पड़ता है। जानिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कब कर्ज लेना चाहिए और कब नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन बिल्कुल न लें कर्ज

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्ज या लोन लेने के लिए भी समय और तिथि का चुनाव करना बेहद जरूरी है। क्योंकि गलत दिन में उधार लेने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी मंगलवार, बुधवार , शनिवार के दिन उधार लेने से बचना चाहिए। इसके अलावा नक्षत्रों की बात करें, को हस्त, मूल, आद्रा, ज्येष्ठा, विशाखा, कृतिका, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी आदि नक्षत्रों में भी कर्ज नहीं लेना चाहिए।

    किस दिन और नक्षत्र में कर्ज लेना शुभ

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी से कर्ज लेना चाहते हैं, तो सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार के दिन ले सकते हैं। इस दिनों में लिया गया कर्ज जल्द ही चुका सकते हैं।

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, स्वाति, पुनर्वसु, धनिष्ठा, शतभिषा, मृगशिरा, रेवती, चित्रा, अनुराधा, अश्विनी और पुष्य आदि नक्षत्रों में कर्ज लेना लाभदायक साबित होगा। इनका भुगतान आप जल्द ही कर सकते हैं।

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।