Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Astro tips : सूर्यास्त के बाद कर रहे हैं ये गलतियां, तो हो सकते हैं कंगाल

    Updated: Mon, 20 May 2024 01:21 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई सारी बातें बताई गई हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। ऐसे में आज हम सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करनी चाहिए? इसके बारे में जानेंगे। हालांकि कई लोग इन गलतियों को अनदेखा करते हैं जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।

    Hero Image
    Astro tips: सूर्यास्त के दौरान न करें ये गलतियां

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Astro tips: सनातन धर्म पूजा-पाठ और अपनी मान्यताओं के लिए जाना जाता है। वहीं, इसमें ऐसी कई सारी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। ऐसे में आज हम सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करनी चाहिए? इसके बारे में जानेंगे। हालांकि कई लोग इन गलतियों को अनदेखा करते हैं, जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो आइए जानते हैं -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यास्त के दौरान न करें ये गलतियां

    • सूर्यास्त के बाद नाखून और बाल काटने से बचना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज की समस्या बढ़ती है।
    • ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद कपड़े नहीं धोना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही घर में बीमारियों का बसेरा होता है।
    • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के दौरान सोना अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है जो लोग ऐसा करते हैं उनके घर में कभी सुख-शांति नहीं टिकती है। साथ ही आर्थिक तंगी बनी रहती है।
    • सूर्यास्त के दौरान खाने-पीने से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।
    • सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस समय दिए गए पैसे कभी वापस नहीं मिलते हैं।
    • सूर्यास्त के बाद घर में भूलकर भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
    • सूर्यास्त के बाद तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही तुलसी के वृक्ष को छूना चाहिए।
    • सूर्यास्त की अवधि के दौरान दूध, हल्दी, दही, नमक और खट्टी चीजों का दान नहीं करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2024: च्रंदमा को अर्घ्य दिए बिना अधूरा है वैशाख पूर्णिमा का व्रत, जान लें इसका सही नियम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।