Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Astro For Hair Oil: इन दिनों में कभी भी नहीं लगाना चाहिए सिर पर तेल, वरना हो जाएंगे कंगाल

    Astro For Hair Oil शास्त्रों के अनुसार जो प्रतिदिन तेल लगाता है उसे किसी दोष का सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन जो माह या सप्ताह में कभी कभी लगाता है वह इन नियमों का जरूर पालन करें जिससे कि समस्याएं उत्पन्न न हो।

    By Shivani SinghEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    Astro For Hair Oil: इन दिनों में कभी भी नहीं लगाना चाहिए सिर पर तेल, वरना हो जाएंगे कंगाल

    नई दिल्ली, Astro Tips For Hair Oil: आमतौर पर तेल लगाने से बालों के साथ-साथ शरीर के लिए काफी अच्छा होता है। जहां एक ओर बाल मजबूत होते हैं वहीं दूसरी ओर शरीर को रूखी त्वचा से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही तेल की मसाज करने से पूरी थकावट उतर जाती है। इसी कारण कई लोगों की आदत में ये शामिल होता है कि वह पानी थोड़ा सा तेल डालकर जरूर नहाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोजाना तेल नहीं लगाना चाहिए। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, बाल और शरीर में तेल लगाने के भी कुछ नियमों होते हैं। इन नियमों का पालन न करने से शारीरिक समस्याओं के साथ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि किस तेल नहीं लगाना चाहिए तेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों पर तेल लगाना अशुभ

    रविवार

    रविवार के दिन भी तेल नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित है। इस दिन तेल लगाने से शरीर का ताप बढ़ जाता है। जिसके कारण सेहत और दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।

    मंगलवार

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन तेल नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि ये दिन भगवान हनुमान का होता है। इस दिन तेल लगाने से उम्र कम हो जाती है।

    गुरुवार

    गुरुवार के दिन जिस तरह बालों को धोने की मनाही होती है। उसी तरह तेल लगाने की भी मनाही होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन तेल लगाने से कर्ज का बोझ बढ़ता है। ऐसे में आने वाले समय में आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है।

    शुक्रवार

    शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार के दिन भी तेल नहीं लगाना चाहिए। इस दिन तेल लगाने से कंगाली आती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    किस दिन तेल लगाना शुभ

    शास्त्रों के मुताबिक सोमवार, बुधवार और शनिवार के दिन तेल लगाना शुभ माना जाता है। इन दिनों में तेल लगाने से धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही दिमाग ठीक ढंग से काम करने लगता है, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं।

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।