Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Annapurna Jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती पर क्या करें और क्या न करें ? यहां जानें

    By Jagran NewsEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 01:51 PM (IST)

    प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा को अन्नपूर्णा जयंती का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मत है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति को परेशानियों से छुटकारा मिलता है और घर में सदैव अन्न के भंडार भरे रहते हैं। इसके अलावा मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं। मान्यता के अनुसार अन्नपूर्णा जयंती के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है जिनको करने से साधक को दुख का सामना करना पड़ता है

    Hero Image
    Annapurna Jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती पर क्या करें और क्या न करें ? यहां जानें

    धर्म डेस्क,नई दिल्ली। Annapurna Jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती के दिन मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। दैनिक पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को अन्नपूर्णा जयंती होती है। इस बार अन्नपूर्णा जयंती 26 दिसंबर, 2023 को है। धार्मिक मत है कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन माता पार्वती के स्वरूप मां अन्नपूर्णा धरती पर अवतरित हुई थीं। इसलिए प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा को अन्नपूर्णा जयंती का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मत है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है और घर में सदैव अन्न के भंडार भरे रहते हैं। इसके अलावा मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं। मान्यता के अनुसार, अन्नपूर्णा जयंती के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही है, जिनको करने से साधक को दुख का सामना करना पड़ता है, तो चलिए जानते हैं अन्नपूर्णा जयंती के दिन क्या करें और क्या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्नपूर्णा जयंती के दिन क्या करें

    अन्नपूर्णा जयंती के दिन सुबह स्नान और साफ वस्त्र धारण करने चाहिए।

    रसोई की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करना चाहिए।

    मां अन्नपूर्णा की पूजा शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक करें।

    इस दिन श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों को दान देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Annapurna Jayanti 2023: अन्नपूर्णा जयंती के दिन जरूर करें ये उपाय, नहीं होगी धन-धान्य की कोई कमी

    अन्नपूर्णा जयंती पर क्या न करें

    अन्नपूर्णा जयंती के दिन रसोई को गंदा न रखें।

    इस दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें।

    इसके अलावा अन्न का अपमान न करें।

    अन्नपूर्णा जयंती के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

    रात को जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए।

    अन्नपूर्णा जयंती का महत्व

    शास्त्रों में मां अन्नपूर्णा को अन्न, धन और सुख -शांति की देवी माना गया है। धार्मिक मत है कि जिस घर में मां अन्नपूर्णा की सदैव कृपा रहती है। वहां हमेशा अन्न के भंडार भरे रहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति बनी रहें, तो रोजाना मां अन्नपूर्णा की विधिपूर्वक करनी चाहिए। इससे साधक को जीवन में आर्थिक तंगी से निजात मिलती है और जीवन में कभी अन्न की कमी नहीं होती है।

    यह भी पढ़ें: Puja Path Tips: देवी-देवताओं को नारियल चढ़ाते समय न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्या

    Author- Kaushik Sharma

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।