Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Chaturdashi 2025: बप्पा को विदा करने से पहले न करें ये गलतियां, वरना नाराज होंगे गणपति महाराज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:13 AM (IST)

    गणेश चतुर्थी का पर्व भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। भक्त 10 दिन तक बप्पा की सेवा करके अनंत चतुर्दशी के दिन (Anant Chaturdashi 2025) उन्हें विदा करते हैं। इस दिन भगवान गणेश की विदाई होती है इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि शिव पुत्र नाराज न हों। आइए उन प्रमुख बातों को जानते हैं जो इस प्रकार हैं -

    Hero Image
    Anant Chaturdashi 2025: गणेश प्रतिमा विसर्जन के नियम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का पर्व देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। 10 दिनों तक बप्पा की सेवा करने के बाद भक्त अनंत चतुर्दशी के दिन उन्हें विदा करते हैं। यह दिन (Anant Chaturdashi 2025) भगवान गणेश की विदाई का दिन है, इसलिए इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि गणपति बप्पा नाराज न हों, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूलकर भी न करें ये गलतियां

    • बप्पा को अकेले न छोड़ें - गणेश विसर्जन से पहले, बप्पा को अकेले न छोड़ें। उनके साथ रहकर उनकी सेवा करें, आरती और भजन करें। उन्हें अकेले छोड़ना उनका अनादर माना जाता है।
    • गणेश जी के सामने कोई गलत काम न करें - गणेश जी के सामने किसी भी प्रकार का अनैतिक या गलत काम न करें। गलत शब्दों का प्रयोग, लड़ाई-झगड़ा या किसी भी प्रकार का विवाद करने से बचें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से बप्पा नाराज हो जाते हैं।
    • विसर्जन में जल्दबाजी न करें - गणेश विसर्जन का समय शुभ मुहूर्त के अनुसार ही तय करें। इसमें जल्दबाजी न करें और पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से विसर्जन करें।
    • सफाई का रखें ध्यान - विसर्जन से पहले पूजा स्थल की अच्छी तरह सफाई करें। बप्पा की प्रतिमा के साथ-साथ उनके आसन, फूल, प्रसाद और अन्य सभी सामग्री को भी साफ रखें।
    • बासी फूल और प्रसाद न चढ़ाएं - अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा करने से पहले, उन्हें ताजे फूल और प्रसाद ही चढ़ाएं। बासी फूल, पत्ते या प्रसाद अर्पित करने से बप्पा नाराज हो सकते हैं।
    • गणेश जी का निरादर न करें - गणेश विसर्जन के दौरान बप्पा का निरादर न करें। मूर्ति को सम्मान के साथ उठाएं और विसर्जन के लिए ले जाएं।

    विदाई से पहले करें ये काम

    • क्षमा प्रार्थना - गणेश विसर्जन से पहले, भगवान गणेश से जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें।
    • आरती और प्रसाद - विसर्जन से पहले, परिवार के सभी सदस्य मिलकर बप्पा की आरती करें और उन्हें मोदक या लड्डू का भोग लगाएं।
    • मनोकामनाएं - बप्पा से अपनी मनोकामनाएं कहें और अगले साल फिर आने का निमंत्रण दें।

    यह भी पढ़ें- Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी पर करें तुलसी से जुड़ा ये काम, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

    यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2025 Date: कब है अनंत चतुर्दशी? यहां पढ़ें डेट, टाइम और पूजा विधि

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner