Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Shah Birthday: भारत के गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन आज, जानें क्या कहती है इनकी कुंडली

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2020 08:30 AM (IST)

    Amit Shah Birthday भारत के गृहमंत्री अमित शाह का आज 56वां जन्मदिन है। इनका जन्म 22 अक्टूबर 1964 में मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम अमित अनिल चंद्र शाह और माता का नाम श्रीमती कुसुमबेन शाह है। इनकी पत्नी का नाम सोनालबेन शाह है।

    Amit Shah Birthday: भारत के गृहमंत्री अमित शाह का जन्मदिन आज, जानें क्या कहती है इनकी कुंडली

    Amit Shah Birthday: भारत के गृहमंत्री अमित शाह का आज 56वां जन्मदिन है। इनका जन्म 22 अक्टूबर 1964 में मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम अमित अनिल चंद्र शाह और माता का नाम श्रीमती कुसुमबेन शाह है। इनकी पत्नी का नाम सोनालबेन शाह है। ज्योतिष के मुताबिक, अमित शाह का जन्म शुक्र की महादशा में हुआ था। यह दशा इनके जीवन में शुक्र की महादशा के अंतर्गत चली। यह अपने उच्च के स्थान में बारहवें भाव में रही। आइए जानते हैं कि अमित शाह की कुंडली उनके लिए क्या कहती है। लेकिन उससे पहले हम उन सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं जो अमित शाह के साथ 22 अक्टूबर को हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिषाचार्य दयानंद शास्त्री के अनुसार, अमित शाह की कुंडली कन्या लग्न की है। उनकी कुंडली में अष्टमेश मंगल और लाभेश चन्द्रमा का स्थान परिवर्तन योग है। राहु इनकी कुंडली में राजसत्ता के स्थान यानी दशम भाव में बैठा है और बुध दशमेश होकर धन स्थान में मजबूती से विराजमान है। इनकी कुंडली में धन स्थान के स्वामी शुक्र और 12वें घर के स्वामी सूर्य का भी स्थान परिवर्तन हो रहा है। अमित शाह की कुंडली में जन्म से सभी कारक दशा मिली। सूर्य, चंद्र, मंगल, राहु तथा 2010 से गुरु की दशा चल रही है जो 2026 तक चलेगी।

    अमित शाह की संभावित कुंडली

    अमित शाह की कुंडली मॆ मंगल का विशेष प्रभाव है। अत: वह ग्रह मंत्रालय तथा भाजपा अध्यक्ष और नरेंद्र मोदी के सेनापति बनकर कार्य कर रहे हैं। मेष राशि की जन्मपत्री में गुरु भाग्य स्थान का स्वामी होता है। दूसरे स्थान का गुरु जातक को भारी मान सम्मान तथा यश दिलाता है। इनकी कुंडली में साल 2020 में शनि का गोचर इनके दसवें भाव में होने जा रहा है जिसके कारण इनका मान- सम्मान और भी अधिक बढ़ने वाला है और इन्हें जनता की भी पूरा साथ मिलने वाला है। साल 2020 में अमित शाह पर राहु की महादशा और चंद्रमा की अतरदशा चलेगी। जिसकी वजह से यह जो भी फैसले लेंगे वह सही ही साबित होंगे।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '