Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshaya Tritiya 2025 Wishes: अपनों को यह शुभकामना संदेश भेजकर अक्षय तृतीया को बनाएं और भी खास

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 06:20 PM (IST)

    अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya greetings) का दिन एक शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया का महत्व शुभ मुहूर्त दान की महिमा का वर्णन शास्त्रों में भी किया गया है। इस दिन पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेजकर उनके लिए इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

    Hero Image
    Happy Akshaya Tritiya messages (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है। इस पावन तिथि पर जप-तप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य आदि कार्य करके से व्यक्ति को पुण्य फल प्राप्त होते हैं। माना जाता है कि इस तिथि पर किए गए कार्य का पुण्य जीवनभर कम नहीं होता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही इस दिन सोना-चांदी खरीदने का भी का फाफी महत्व है। इससे व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होत सकती है। ऐसे में आप अपने प्रियजनों को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ये शुभकामना संदेश (Happy Akshaya Tritiya messages) भेज सकते हैं। 

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Akshaya Tritiya 2025 Wishes)

    1. सोने-सा दमके आपका जीवन, चांदी-सी चमके आपकी मुस्कान,

    अक्षय तृतीया लाए खुशियां अनगिनत, और हर दिन हो त्यौहार के समान!

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !


    2. धन-धान्य से भरी रहे तिजोरी, खुशियों का लगे अंबार

    दुख दूर रहें हमेशा, खुशियां आएं अपार

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

    (Picture Credit: Freepik)

    3. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका व्यापार ,

    परिवार में बना रहे अटूट प्रेम व्यवहार

    धन से झोली भर रहे और पैसों की हो जाए बौछार

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !


    4. आपके घर पर हर सुबह मां लक्ष्मी का आगमन हो,

    परेशानियां न आएं कभी जीवन में, दुखों का गमन हो

    आज दिल से निकले यही है दुआ, आपको मिलें खुशियां सदा

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

    यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर बिना विचारे कर सकते हैं इनमें से कोई भी शुभ काम, जानिए क्या है मुहूर्त

    5. दान, धर्म और शुभ कर्मों का पर्व है अक्षय तृतीया,

    इस दिन किया गया एक छोटा सा पुण्य भी अक्षय फल देता है.

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !

    (Picture Credit: Freepik)

    6. अक्षय तृतीया लाए आपके जीवन में सफलता की नई शुरुआत,

    हर दिन हो शुभ और हर क्षण मंगलमय!

    आप भी को अक्षय तृतीया 2025 की शुभकामनाएं

    यह भी पढ़ें - Akshaya Tritiya पर पूजा के समय करें इन चमत्कारी मंत्रों का जप, मां लक्ष्मी की कृपा से हर मनोकामना होगी पूरी

    7. आज के दिन आरंभ किया गया हर कार्य फलदायी होगा,

    मन में विश्वास और हाथों में कर्म हो तो जीवन अक्षय हो जाएगा!

    आपको और आपके परिवार को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!


    8. अक्षय तृतीया के इस शुभ अवसर पर,

    ईश्वर आपको अपार सुख, अक्षय समृद्धि और अपार सफलता प्रदान करें।

    अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं !