Akshaya Tritiya 2025: इन राशियों के लिए लकी रहेगी अक्षय तृतीया का दिन, क्या आपका नाम भी है इसमें शामिल?
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से भाग्यशाली साबित हो सकती है। इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा दान-पुण्य और गंगा स्नान जरूर करें। इस साल यह पावन तिथि 30 अप्रैल को पड़ रही है। इसके साथ ही इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा धार्मिक कामों से जुड़े रहना चाहिए ताकि जीवन सुखमय रहे।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, जिसे अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है। इस बार यह पावन तिथि 30 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन किए गए दान, जप और शुभ काम से अक्षय फल मिलता हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की अक्षय तृतीया कुछ राशियों (Akshaya Tritiya lucky zodiac signs) के लिए बहुत लकी होने वाली है, तो आइए उनके नाम जानते हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है। इस दौरान आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। साथ ही आय के नए स्रोत खुलेंगे। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया का दिन खुशियों से भरा रहेगा। करियर में तरक्की मिलेगी। महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हो सकती है। व्यापार में विस्तार की संभावना है। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। इस दौरान आप किसी धार्मिक या सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन भाग्य में वृद्धि लेकर आएगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा और आपके कामों की सराहना होगी। अगर आप लंबे समय से किसी संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है। इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया शुभ समाचार लेकर आ सकती है। करियर में लाभ होगा। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी। इसके साथ ही आप किसी तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर ऐसे करें भगवान कुबेर को खुश, धन की मुश्किलें होंगी दूर
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।