Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 01 February 2025: आज मनाई जा रही है गणेश जयंती, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:19 AM (IST)

    पंचांग के अनुसार आज यानी शनिवार 01 फरवरी 2025 को माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस तिथि पर गणेश जयंती और विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। ऐसे में आज का दिन गणपति जी की आराधना के लिए खास रहने वाला है।चलिए पढ़ते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 2025) और जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 01 February 2025 पढ़ें आज का पंचांग।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। गणेश जयंती (Ganesh Jayanti 2025) को भगवान गणेश के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इस दिन को काफी महत्व दिया जाता है। पंचांग के अनुसार, इस तिथि पर दुर्लभ शुभ योग भी बन रहे हैं, जिनमें गणेश जी की आराधना करने से साधक को शुभ परिणाम मिलने लगते हैं। ऐसे में चलिए पंचांग से जानते हैं आज बन रहे (today tithi) शुभ-अशुभ योग के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का पंचांग (Panchang 01 February 2025)

    माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि समाप्त - सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर

    नक्षत्र - पूर्वाभाद्रपद

    वार - शनिवार

    ऋतु - शिशिर

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 55 मिनट पर

    चंद्रोदय - सुबह 09 बजकर 05 मिनट से

    चन्द्रास्त - रात 09 बजकर 10 मिनट पर

    चन्द्र राशि - कुंभ

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 58 मिनट से शाम 06 बजकर 24 मिनट तक

    निशिता मुहूर्त - रात्रि 12 बजकर 08 मिनट से 02 फरवरी देर रात 01 बजकर 01 मिनट तक

    अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 59 मिनट तक

    अमृत काल - शाम 07 बजकर 06 मिनट से रात 08 बजकर 36 मिनट तक

    रवि योग - सुबह 07 बजकर 09 मिनट से 02 फरवरी रात 02 बजकर 33 मिनट तक

    अशुभ समय

    राहुकाल - सुबह 09 बजकर 55 मिनट से सुबह 11 बजकर 17 मिनट तक

    गुलिक काल - सुबह 07 बजकर 13 मिनट से सुबह 08 बजकर 37 मिनट तक

    भद्रा - रात 10 बजकर 26 मिनट से 02 फरवरी सुबह 07 बजकर 09 मिनट तक

    पंचक - पूरे दिन

    दिशा शूल - पूर्व

    यह भी पढ़ें - Maghi Ganesh Jayanti पर जरूर करें गणपति जी का नाम जप, भर-भरकर बरसेगी बप्पा की कृपा

    नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल

    भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

    राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुंभ

    यह भी पढ़ें - Ratha Saptami 2025: रथ सप्तमी पर कर लें ये उपाय, यश में होगी अपार वृद्धि

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।