Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 22 March 2023: आज से हो रहा है हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, पढ़िए आज का पंचांग

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 06:30 AM (IST)

    Aaj ka Panchang 22 March 2023 हिन्दू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुहूर्त तिथि और राहुकाल के विषय में देखा जाता है। आइए जानते हैं आज के दिन क्या है राहुकाल की अवधि और पूजा के लिए शुभ समय।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 22 March 2023: पढ़िए आज का पंचांग।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Aaj ka Panchang 22 March 2023: हिन्दू धर्म में किसी कार्य को शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त एवं तिथि का ध्यान निश्चित रूप से रखा जाता है। पंचांग के अनुसार आज 22 मार्च 2023, बुधवार के दिन चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। आज के दिन शुभ मुहूर्त में आइए पंचांग से जानते हैं सूर्योदय का समय, शुभ मुहूर्त और राहुकाल की अवधि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का पंचांग ( Panchang 22 March 2023)

    चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त- 22 मार्च, बुधवार शाम 06 बजकर 50 मिनट पर

    उत्तर भाद्रपद नक्षत्र- दोपहर 02 बजकर 02 मिनट तक

    शुक्ल योग- सुबह 07 बजकर 48 मिनट तक

    ब्रह्म योग- सुबह 07 बजकर 48 मिनट से 23 मार्च सुबह 04 बजकर 46 मिनट तक

    विशेष- हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन

    हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080

    हिन्दू पंचांग एक अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से नया संवत्सर प्रारंभ हो जाता है। आज यानि 22 मार्च से विक्रम संवत 2080 का शुभारंभ हो रहा है, जिसके राजा बुध हैं और मंत्री शुक्र हैं। बता दें कि नवसंवत्सर 2080 में एक अतिरिक्त महीना जुड़ जाएगा, जिसे अधिक मास या मलमास भी कहा जाता है।

    चैत्र नवरात्रि 2023

    चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ हो जाता है। बता दें कि आज चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन कलशस्थापना और माता शैलपुत्री की पूजा का विधान है। इसके साथ बता दें कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां भगवती की उपासना और व्रत का पालन करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रहीं सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 39 मिनट से सुबह 05 बजकर 27 मिनट तक

    विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 18 मिनट से दोपहर 03 बजकर 06 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त- शाम 06 बजकर 17 मिनट से शाम 06 बजकर 41 मिनट तक

    अमृत काल- सुबह 09 बजकर 37 मिनट से सुबह 11 बजकर 05 मिनट तक

    अशुभ समय

    राहुकाल- दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक

    गुलिक काल- सुबह 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक

    पंचक- पूरे दिन

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय- सुबह 06 बजकर 14 मिनट से

    सूर्यास्त- शाम 06 बजकर 20 मिनट पर

    चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय

    चंद्रोदय- सुबह 06 बजकर 41 मिनट से

    चन्द्रास्त- संध्या 06 बजकर 59 मिनट पर

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।