Aaj ka Panchang 19 May 2024: आज मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी, दैनिक पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त
आज 19 मई 2024 रविवार का दिन है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। ऐसे में आज से मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाता है। साथ ही इस तिथि पर परशुराम द्वादशी का व्रत भी किया जाएगा। ऐसे में आइए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहुकाल के विषय में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mohini Ekadashi Panchang 2024: आज 19 मई 2024, रविवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, आज वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर मोहिनी एकादशी और परशुराम द्वादशी का व्रत किया जाएगा। साथ ही इस तिथि पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग।
आज का पंचांग (Panchang 19 May 2024)
वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त - दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक
नक्षत्र - हस्त
वार - रविवार
ऋतु - ग्रीष्म
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 05 बजे से 05 बजकर 52 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 44 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 41 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक
द्विपुष्कर योग - रात्रि 01 बजकर 46 मिनट से 20 मई प्रातः 06 बजकर 44 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग - प्रातः 06 बजकर 43 मिनट से 20 मई रात्रि 01 बजकर 46 मिनट तक
अमृत सिद्धि योग - प्रातः 06 बजकर 43 मिनट से 20 मई रात्रि 01 बजकर 46 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल - शाम 05 बजकर 25 मिनट से 07 बजकर 17 मिनट तक
दिशा शूल - पश्चिम
नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल - अश्विनी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 05 बजकर 28 मिनट पर
सूर्यास्त - शाम 07 बजकर 17 मिनट पर
चंद्रोदय - प्रातः 03 बजकर 28 मिनट पर
चन्द्रास्त - प्रातः 03 बजकर 35 मिनट पर
चन्द्र राशि - कन्या
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।