Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 18 August 2025: आज है भाद्रपद सोमवार, बन रहे ये शुभ-अशुभ योग, पढ़ें पंचांग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:31 AM (IST)

    Aaj ka Panchang 18 अगस्त 2025 के अनुसार आज सोमवार व्रत किया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार सोमवार व्रत करने से साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं। साथ ही मनचाहा वर मिलता है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज का (Aaj ka Panchang 18 August 2025) पंचांग।

    Hero Image
    Aaj ka Panchang 18 August 2025: आज के शुभ-अशुभ योग

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 18 अगस्त को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। इस तिथि पर सोमवार पड़ रहा है। सनातन धर्म में सोमवार के दिन महादेव की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

    धार्मिक मान्यता के अनुसार, महादेव की पूजा-अर्चना करने से साधक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है। सोमवार के दिन कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 18 August 2025) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिथि: कृष्ण दशमी

    मास पूर्णिमांत: भाद्रपद

    दिन: सोमवार

    संवत्: 2082

    तिथि: दशमी शाम 05 बजकर 22 मिनट तक, फिर एकादशी

    योग: हर्षण रात 11:00 बजे तक

    करण: वनिज सुबह 06 बजकर 22 मिनट तक

    करण: विष्टि शाम 05 बजकर 22 मिनट तक

    करण: 19 अगस्त को बव सुबह 04 बजकर 25 मिनट तक

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर

    सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 58 मिनट पर

    चंद्रमा का उदय: 19 अगस्त को रात 01 बजकर 24 मिनट पर

    चन्द्रास्त: दोपहर 03 बजकर 18 मिनट पर

    सूर्य राशि: सिंह

    चंद्र राशि: वृषभ

    पक्ष: कृष्ण

    शुभ समय अवधि

    अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक

    अमृत काल: सायं 05 बजकर 44 मिनट से शाम 07 बजकर 15 मिनट तक

    अशुभ समय अवधि

    राहुकाल: प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से सुबह 09 बजकर 08 मिनट तक

    गुलिक काल: दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से दोपहर 03 बजकर 41 मिनट तक

    यमगण्ड: दोपहर 10 बजकर 47 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक

    आज का नक्षत्र

    आज चंद्रदेव मृगशिरा नक्षत्र में रहेंगे…

    मृगशिरा नक्षत्र- 19 अगस्त को रात्रि 02 बजकर 06 मिनट तक

    सामान्य विशेषताएं: परिवर्तनशील, कूटनीतिक, आकर्षक, संवेदनशील, बुद्धिमान, संवाद में कुशल, बुद्धिमत्ता, आकर्षक रूप-रंग, कूटनीतिक प्रवृत्ति और हीन भावना

    नक्षत्र स्वामी: मंगल

    राशि स्वामी: शुक्र, बुध

    देवता: सोम - अमर अमृत के देवता

    प्रतीक: हिरण का सिर

    यह भी पढ़ें- Somwar Daan: सोमवार के दिन पूजा के बाद करें इन चीजों का दान, पूरी होगी मनचाही मुराद

    यह भी पढ़ें- Maa Parvati Mantra: भगवान शिव की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

    यह दैनिक पंचांग Astropatri.com के सौजन्य से प्रस्तुत है. सुझाव व प्रतिक्रियाओं के लिए hello@astropatri.com पर ईमेल करें।