Aaj ka Panchang 15 Nov 2023: आज भाई दूज पर बन रहा 'सुकर्मा' योग, पढ़िए इसका पंचांग और राहुकाल
Aaj ka Panchang 15 November 2023 सनातन धर्म में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से ज ...और पढ़ें

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 15 November 2023: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि है। ज्योतिषियों की मानें तो आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि पर सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में गणेश जी की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। आइए,पंडित हर्षित जी से आज का पंचांग और राहुकाल का समय जानते हैं-
शुभ मुहूर्त
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक है। इसके पश्चात, तृतीया तिथि शुरू होगी। अत: देश के कई हिस्सों में भाई बहन के रिश्ते का प्रतीक पर्व भाई दूज आज मनाया जा रहा है। साथ ही गोवर्धन पूजा भी की जा रही है।
योग
आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से हो रहा है। ज्योतिष सुकर्मा योग को शुभ मानते हैं। इस योग के दौरान शुभ कार्य कर सकते हैं।
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
- सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 43 मिनट पर
- सूर्यास्त - शाम 17 बजकर 28 मिनट पर
- चंद्रोदय- सुबह 08 बजकर 36 मिनट पर
- चंद्रास्त- शाम 06 बजकर 51 मिनट पर
पंचांग
- ब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 57 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक
- विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक
- गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 54 मिनट तक
- निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक
अशुभ समय
- राहु काल - दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से 01 बजकर 26 मिनट तक
- गुलिक काल - सुबह 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 05 मिनट तक
- दुष्टमुहूर्त- सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक
- कंटक- शाम 04 बजकर 01 मिनट से 04 बजकर 44 मिनट तक
- यमघण्ट - सुबह 08 बजकर 52 मिनट से 09 बजकर 35 मिनट तक
- कुलिक- सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक
- कालवेला या अर्द्धयाम- सुबह 07 बजकर 26 मिनट से 08 बजकर 09 मिनट तक
- यमगण्ड- सुबह 08 बजकर 03 मिनट से 09 बजकर 24 मिनट तक
- दिशा शूल - उत्तर
ताराबल
अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
चन्द्रबल
वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।