Aaj ka Panchang 11 December 2024: मोक्षदा एकादशी पर बन रहे हैं कई शुभ-अशुभ योग, पढ़ें आज का पंचांग
आज यानी बुधवार 11 दिसंबर 2024 के दिन मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है जिस पर मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। साथ ही आज गीता जयंती भी मनाई जाएगी। वहीं आज कई शुभ-अशुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंचांग (Aaj ka Panchang 2024) से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Aaj ka Panchang 11 December 2024 आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। साथ ही आज के दिन गुरुवायुर एकादशी भी मनाई जाएगी, जो वृश्चिक मास के शुक्ल पक्ष के ग्यारहवें दिन पड़ती है। तो चलिए ऐसे में पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (11 December 2024 Ka Panchang Tithi) के विषय में।
आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 11 December 2024)
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त - देर रात 01 बजकर 13 मिनट तक
नक्षत्र - रेवती
वार - बुधवार
ऋतु - हेमंत
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 59 मिनट पर
सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 26 मिनट पर
चंद्रोदय - दोपहर 01 बजकर 56 मिनट पर
चन्द्रास्त - देर रात 03 बजकर 27 मिनट पर
चन्द्र राशि - मीन
शुभ समय (Mokshada Ekadashi Shubh and Ashubh Yogas)
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 05 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 48 मिनट से 12 दिसंबर रात 12 बजकर 42 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
रवि योग - सुबह 07 बजकर 04 मिनट से सुबह 11 बजकर 48 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल - दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक
गुलिक काल - दोपहर 11 बजे से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक
दिशा शूल - उत्तर
गण्ड मूल - पूरे दिन
पंचक - सुबह 07 बजकर 04 मिनट से सुबह 11 बजकर 48 मिनट तक
यह भी पढ़ें - Kharmas 2024 Daan: बिजनेस में चाहते हैं तरक्की, तो खरमास में राशि अनुसार करें इन चीजों का दान
नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल
अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, मीन
यह भी पढ़ें - Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत पर इस आसान विधि से करें पूजा, बनेंगे सारे बिगड़े काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।