Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aaj ka Panchang 10 January 2025: पुत्रदा एकादशी पर बन रहे हैं 6 दुर्लभ संयोग, पंचांग से जानें पूजा का समय

    आज यानी शुक्रवार 10 जनवरी 2025 के दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। पंचांग के अनुसार इस तिथि पर पौष पुत्रदा एकादशी (Pausha Putrada Ekadashi 2025) का व्रत किया जाएगा। साथ ही आज कूर्म द्वादशी भी मनाई जाएगी। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं आज का पंचांग और जानते हैं शुभ मुहूर्त व राहुकाल के विषय में।

    By Jagran News Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 10 Jan 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    Pausha Putrada Ekadashi Panchang पढ़िए आज का पंचांग।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही इस तिथि पर कई शुभ व अशुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 2025) और शुभ-अशुभ समय के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का पंचांग (Panchang 10 January 2025)

    पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त - सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक

    नक्षत्र - कृत्तिका

    वार - शुक्रवार

    ऋतु - शिशिर

    सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

    सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 20 मिनट पर

    सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 37 मिनट पर

    चंद्रोदय - दोपहर रात 02 बजकर 11 मिनट से

    चन्द्रास्त - प्रातः 04 बजकर 56 मिनट पर

    चन्द्र राशि - वृषभ

    शुभ समय

    ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक

    गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 40 मिनट से 06 बजकर 07 मिनट तक

    अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक

    शुभ योग - दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक

    नक्षत्र एवं करण - दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से

    भद्रावास - सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक

    शिववास का योग - 10 बजकर 19 मिनट से

    अशुभ समय

    राहुकाल - सुबह 11 बजकर 12 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक

    गुलिक काल - सुबह 08 बजकर 17 मिनट से सुबह 10 बजकर 42 मिनट तक

    दिशा शूल - पश्चिम

    विडाल योग - दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से 11 जनवरी रात्रि 02 बजकर 30 मिनट तक

    भद्रा - सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 10 बजकर 19 मिनट तक

    यह भी पढ़ें - Sakat Chauth 2025: सकट चौथ का व्रत करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, नहीं आएगी कोई बाधा

    नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल

    भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती

    राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम - वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन

    यह भी पढ़ें - Pausha Putrada Ekadashi के दिन इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, कारोबार में होगी बंपर बढ़ोतरी

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।