Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थके श्रद्धालुओं को लगा हड़ताल से झटका

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Feb 2013 09:14 AM (IST)

    केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों की हड़ताल ने कुंभ के दौरान संगम में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को मुसीबत में डाल दिया। स्नान के बाद बुधवार को गठरी लादे बस अड्डे पहुंचे बहुतेरे श्रद्धालुओं को रोडवेज कर्मियों की हड़ताल का पता चलते ही तगड़ा झटका लग गया। थके पांव के साथ वह कहीं और जाने की स्थिति में भी नहीं थे। किसी तरह प्राइवेट बस अड्डे का पता कर पहुंचने पर इन्हें वाहनों के लिए संघर्ष करना पड़ा। लंबी दूरी की बसें नदारद थीं। आसपास के जिलों की जो बसें मिलीं उनमें सीट पाने में काफी समस्या हुई।

    इलाहाबाद। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों की हड़ताल ने कुंभ के दौरान संगम में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को मुसीबत में डाल दिया। स्नान के बाद बुधवार को गठरी लादे बस अड्डे पहुंचे बहुतेरे श्रद्धालुओं को रोडवेज कर्मियों की हड़ताल का पता चलते ही तगड़ा झटका लग गया। थके पांव के साथ वह कहीं और जाने की स्थिति में भी नहीं थे। किसी तरह प्राइवेट बस अड्डे का पता कर पहुंचने पर इन्हें वाहनों के लिए संघर्ष करना पड़ा। लंबी दूरी की बसें नदारद थीं। आसपास के जिलों की जो बसें मिलीं उनमें सीट पाने में काफी समस्या हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हड़ताल से बेखबर भदोही के तेज बहादुर बुधवार सुबह अपनी मस्ती में बस अड्डा पहुंचे। जब इन्हें यहां बसों की हड़ताल का पता चला तो मानो पांव तले जमीन खिसक गई हो। उनका कहना था कि एक तो मेले में पैदल चलते-चलते थक कर चूर और वहां से फिर दूसरे ठिकाने की तलाश ने मानो शरीर के साथ-साथ मन को थका दिया हो। इस तरह की हड़ताल हम जैसों के लिए तो जहर के समान है। जिसे हर हाल में पीना ही पड़ता है। सूरज की बढ़ती गर्मी और उस पर बस हड़ताल से परेशान यात्री हड़ताल का गुस्सा अपने साथ आए साथियों एवं परिजनों पर उतारते नजर आए।

    जंक्शन पर पहुंची गोंडा की कलावती अभी अपनी बहू को फटकार ही रहीं थी कि उसी वक्त एक व्यक्ति ने कहा कि अरे यहां क्यों आ गई बस स्टैंड पर जातीं तो शायद जल्दी घर पहुंच जातीं। फिर क्या था उन्होंने उसे इतिहास बताना और बस हड़ताल को कोसना शुरू कर दिया। कहा कि एक तो गंगा स्नान के बाद की थकावट और दूसरी बस स्टैंड की हड़ताल के कारण यहां तक पहुंचना टेड़ी खीर के समान था। यह तो श्रद्धालुओं के साथ सरासर बेईमानी है। उनके कष्ट से जैसे किसी को मतलब ही न हो।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner