Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Peepal Puja Rules: पीपल की पूजा से दूर हो जाते हैं बड़े-बड़े कष्ट, यहां जानें विधि और जरूरी नियम

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 01:55 PM (IST)

    Peepal Puja Vidhi हिंदू मान्यताओं के अनुसार पीपल के पेड़ की पूजा करने से साधक को कई तरह के कष्टों से छुटकारा मिल सकता है। इतना ही नहीं यह भी मान्यता है कि जो व्यक्ति पीपल के पड़े की देखभाल करता है उसे कई तरह के दोषों से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं पीपल के पेड़ से जुड़े जरूरी नियम और पूजा विधि।

    Hero Image
    Peepal Puja Rules पीपल की पूजा विधि और नियम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Peepal Puja Rules: सनातन धर्म में प्रकृति को विशेष महत्व दिया गया है। इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि तुलसी से लेकर केले के पेड़ तक की पूजा की जाती है। इसी प्रकार हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ की पूजा का भी विधान है। इसे पवित्र पेड़ों में से एक माना गया है। धार्मिक पुराणों के अनुसार, पीपल के वृक्ष में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपल का महत्व

    पीपल के पेड़ के महत्व बताते हुए इस श्लोक में कहा गया है कि, पीपल के पेड़ की जड़ में भगवान विष्णु, तने में केशव, शाखओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और पीपल के फलों में सभी देवता का वास है। पीपल का वृक्ष स्वयं भगवान विष्णु का स्वरूप है। जो व्यक्ति पीपल की सेवा करते हैं उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही पीपल के पेड़ में पितरों और तीर्थों का निवास भी होता है।

    इस तरह करें पूजा

    सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं। इसके बाद किसी ऐसे मंदिर जाएं, जहां पीपल का वृक्ष हो। मंदिर में भगवान की पूजा करने के बाद, पीपल की पूजा करें। इसके लिए सबसे पहले शुद्ध जल में गाय का दूध, तिल और चंदन मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें। इसके बाद जनेऊ, फूल, प्रसाद और अन्य पूजन सामग्री पीपल पर चढ़ाएं। अब आसन पर बैठकर या फिर खड़े होकर इस मंत्र का जाप करें।

    मूलतो ब्रह्मरूपाय मध्यतो विष्णुरूपिणे।

    अग्रत: शिवरूपाय वृक्षराजाय ते नम:।।

    आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्।

    देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।।

    इन बातों का रखें ध्यान

    पीपल के पेड़ के आसपान किसी भी तरह की गंदगी नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में यह बताया है कि सदैव सूर्योदय के बाद ही पीपल के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही रविवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा वर्जित मानी गई है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'