Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणपति के विभिन्‍न नामों के साथ करें बुधवार को उनकी पूजा

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Wed, 09 May 2018 10:30 AM (IST)

    बुधवार को जब आप गणेश जी की पूजा करें तो उनके विभिन्‍न नामों का स्‍मरण अवश्‍य करें इससे प्रसन्‍न हो कर गणपति आपको मनोकामना पूर्ति का आर्शिवाद दिया।

    गणपति के विभिन्‍न नामों के साथ करें बुधवार को उनकी पूजा

    मनोकामना होगी पूरी

    बुधवार को गणपति पूजा की जाती है। श्री गणेश को वैसे भी किसी भी पूजा में प्रथम पूज्‍य माना जाता है। उन्‍हें कई नामों से संबोधित किया जाता है और उन्‍हें अपना हर नाम अत्‍यंत प्रिय है। अत: जब भी गणेश जी की पूजा करें तो उनके जितने नाम संभव हों जरूर स्‍मरण करें। ऐसी मान्‍यता है कि ऐसा करने पर गणेश जी प्रसन्‍न होते हैं और मनोकामना पूर्ति का आर्शिवाद देते हैं। इस लिए आप पूजन में आदिपूज्य भगवान लंबोदर, व्रकतुंड, विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति जैसे नामों का सुमिरन अवश्‍य करें। इन नामों के जप करने से गणेश जी व‍िशेष कृपा बरसाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नामों का भी कर सकते हैं 

    बुधवार को गणेश जी की व‍िध‍ि व‍िधान से पूजा करनी चाहि‍ए। इसके लिए सुबह स्‍नान आद‍ि के बाद गणेश जी की आराधना शुरू करें। इस दौरान भगवान गजानन को जल अर्पित करने के बाद लाल फूल चढाएं। साथ ही दूर्वा, नारियल, लाल चंदन, धूप और अगरबत्ती से उनकी पूजा करें। भगवान गजानन को अत‍ि प्रि‍य मोदक का भोग लगाएं। बुधवार को गणेश जी की दोनों टाइम व‍िध‍िवत आरती करें। इस दौरान गणेश जी के इन नामों का भी जाप करने से लाभ होता है, गणपत‍ि, सुमुख, एकदन्त, कपिल, गजकर्ण, लम्बोदर, विकट, विनायक, धूम्रकेतुगणाध्यक्ष, भालचन्द्र, गजानन, विघ्ननाशन।