Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा के बाद क्यों करते हैं आरती? जान लें ये 3 वैज्ञानिक कारण

    By pratima jaiswalEdited By:
    Updated: Mon, 21 Aug 2017 12:10 PM (IST)

    आरती का केवल धार्मिक महत्व ही है बल्कि आरती का वैज्ञानिक तर्क भी है. इसे जानकर हम अपने जीवन में कई लाभ उठा सकते हैं.

    पूजा के बाद क्यों करते हैं आरती? जान लें ये 3 वैज्ञानिक कारण

     हम में से अधिकतर लोग तो ऐसे हैं जो रोजाना पूजा-पाठ करते हैं लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि पूजा-पाठ के बाद आरती क्यों की जाती है. आरती करने के पीछे भी एक कारण है. आइए जानते हैं आरती करने के पीछे का तर्क. ऐसा नहीं है कि आरती का केवल धार्मिक महत्व ही है बल्कि आरती का वैज्ञानिक तर्क भी है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    आरती की थाल में रुई, घी, कपूर, फूल, चंदन होता है. रुई शुद्ध कपास होता है इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं होती है. इसी प्रकार घी भी दूध का मूल तत्व होता है. कपूर और चंदन भी शुद्घ और सात्विक पदार्थ है. जब रुई के साथ घी और कपूर की बाती जलाई जाती है तो एक अद्भुत सुगंध वातावरण में फैल जाती है.

     

    इससे आस-पास के वातावरण में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा भाग जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. इस वजह से मन में अच्छे विचारों का आगमन होता है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खूशबू या सुगन्ध का हमारे जीवन पर क्या असर पड़ता है. इससे हमारा दिल और दिमाग शांत रहता है.

     

    जिससे किसी भी प्रकार की नकारात्मकता हम पर हावी नहीं होती. साथ ही आरती में बजने वाले शंख और घंटी के स्वर के साथ जिस किसी देवता को ध्यान करके गायन किया जाता है उसके प्रति मन केन्द्रित होता है, जिससे मन में चल रहे प्रश्नों पर विराम लगकर हमारे मन को शांति मिलती है.

     

     

    comedy show banner
    comedy show banner