Move to Jagran APP

Vinayaka Chaturthi 2023: चैत्र विनायक चतुर्थी व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Vinayaka Chaturthi 2023 हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार चैत्र मास के अंतिम चतुर्थी व्रत को बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इस माता कुष्मांडा की पूजा और विनायक चतुर्थी व्रत का भी पालन किया जाता है।

By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraPublished: Fri, 24 Mar 2023 04:55 PM (IST)Updated: Sat, 25 Mar 2023 09:28 AM (IST)
Vinayaka Chaturthi 2023: चैत्र विनायक चतुर्थी व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Vinayaka Chaturthi 2023: चैत्र मास का अंतिम चतुर्थी व्रत कब? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Vinayaka Chaturthi 2023 Date and Puja Vidhi: हिन्दू धर्म में चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है। प्रत्येक मास में दो चतुर्थी व्रत रखे जाते हैं। इस विशेष दिन पर भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है। पंचांग के अनुसार, आज यानि 25 मार्च 2023, शनिवार के दिन चैत्र मास का अंतिम चतुर्थी व्रत रखा जा रहा है। बता दें कि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाता और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाता है।

loksabha election banner

शास्त्रों में बताया गया है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की उपासना करने से साधक को बल एवं बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी व्रत पूजा मुहूर्त, विधि और मंत्र।

विनायक चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त (Vinayaka Chaturthi 2023 Puja Muhurat)

हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का शुभारंभ 24 मार्च 2023 को दोपहर 03 बजकर 29 मिनट पर होगा और इसका समापन आज यानि 25 जनवरी को दोपहर 02 बजकर 53 मिनट पर हो जाएगा। आज रवि योग सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 11 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। इस अवधि में भगवान गणेश की उपासना करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है।

विनायक चतुर्थी 2023 उपाय (Vinayaka Chaturthi 2023 Upay)

  • चैत्र मास के अंतिम चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें और मंत्रों का शुद्ध उच्चारण करें। ऐसा करने से धन की कमी दूर हो जाती है।

  • विनायक चतुर्थी के दिन जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश की उपासना करते समय उन्हें सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं। ऐसा करते समय 'सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्..' मंत्र का जाप करें।

  • चतुर्थी व्रत के दिन गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें दूर्वा सहित 21 गुड़ से बने गोलियों का भोग लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान गणेश साधक की सभी इच्छाएं पूर्ण कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Day 4: चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन कल, इस विधि से करें मां कुष्मांडा की उपासना

विनायक चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन है वर्जित (Vinayaka Chaturthi 2023 Chandra Darshan)

शास्त्रों में बताया गया है कि विनायक चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पौराणिक कथा के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन ही चंद्रमा पर मणि चुराने का आरोप लगा था।

विनायक चतुर्थी भगवान गणेश मंत्र (Vinayaka Chaturthi 2023 Ganesh ji Mantra)

1. वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ।।

2. गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं।

उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ।।

3. पार्वतीनन्दनं शम्भोरानन्दपरिवर्धनम् ।

भक्तानन्दकरं नित्यं मयूरेशं नमाम्यहम् ।।

4. सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम् ।

सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम् ।।

यह भी पढ़ें: Lakshmi Panchami 2023: लक्ष्मी पंचमी व्रत कल, धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए इस विधि से करें देवी की उपासना

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.