Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vamana Dwadashi 2023: वामन द्वादशी पर्व पर जरूर करें 'श्रीवामन स्तोत्रं' का पाठ

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 04:34 PM (IST)

    hri Vaman Stotram Lyrics प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन वामन जयंती पर्व मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु के वामन स्वरूप की उपासना करने से साधक को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस वर्ष वामन जयंती पर्व 26 सितंबर 2023 मंगलवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन श्रीवामन स्तोत्रं का पाठ करने से लाभ प्राप्त होता है।

    Hero Image
    Vamana Dwadashi 2023 वामन द्वादशी पर जरूर करें वामन देव के इस स्तोत्र का पाठ।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Vamana Dwadashi 2023, Shri Vaman Stotram Lyrics: वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन वामन द्वादशी पर्व मनाया जाता है। बता दें कि इस वर्ष वामन द्वादशी पर्व 26 सितंबर 2023, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु के वामन स्वरूप की उपासना का विधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता है कि इस दिन वामन देव की पूजा करने से साधक को बल, बुद्धि, विद्या इत्यादि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही इस विशेष दिन पर श्रीवामन स्तोत्रं का पाठ करने से भी साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। आइए पढ़ते हैं-

    श्रीमद्भागवते श्रीवामन स्तोत्रं (Shri Vaman Stotram Lyrics in Hindi)

    अदितिरुवाच ।।

    यज्ञेश यज्ञपुरुषाच्युत तीर्थपाद

    तीर्थश्रवश्श्रवण मङ्गलनामधेय ।

    आपन्नलोकवृजिनोपशमोदाऽऽद्य शं नः

    कृधीश भगवन्नसि दीननाथः ।।

    विश्वाय विश्वभवनस्थिति सम्यमाय

    स्वैरं गृहीतपुरुशक्तिगुणाय भूम्ने ।

    स्वस्थाय शश्वदुपबृंहितवूर्णबोध-

    व्यापादितात्मतमसे हरये नमस्ते ।।

    आयुः परं वपुरभीष्टमतुल्यलक्ष्मी-

    र्द्यौभूरसास्सकलयोगगुणास्त्रिवर्गः ।

    ज्ञानं च केवलमनन्त भवन्ति तुष्टा-

    त्त्वत्तो नृणां किमु सपत्नजयादिराशीः ।।

    ।। इति श्रीमद्भागवते श्रीवामन स्तोत्रं ।।

    वामन जयंती 2023 तिथि

    भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि प्रारंभ: 26 सितंबर सुबह 05 बजकर 01 मिनट से

    भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि समाप्त: 27 सितंबर रात्रि 01 बजकर 45 मिनट पर

    वामन जयंती पर्व: 26 सितंबर 2023, मंगलवार

    श्रावण नक्षत्र: 26 सितंबर सुबह 09 बजकर 42 मिनट तक

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहे।