Vaibhav Lakshmi Vrat Vidhi: शुभ फलदायी है माता वैभव लक्ष्मी का व्रत, यहां जानें पूजन की संपूर्ण विधि और नियम

Vaibhav Lakshmi Vrat Vidhi धन की देवी लक्ष्मी की आराधना के लिए वैभव लक्ष्मी व्रत से उत्तम कुछ नहीं माना गया है। माता को प्रसन्न करने के लिए 11 या 21 शुक्रवार के व्रत का संकल्प लिया जाता है। ऐसे में वैभव लक्ष्मी व्रत के विधि-विधान व नियम यहां जानें।