Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलती से भी न चढाएं गणेश जी पर ये पत्‍ती, तुलसी की वजह से ही हुई थी दो शादी

    By molly.sethEdited By:
    Updated: Tue, 29 Aug 2017 02:05 PM (IST)

    जिस तुलसी के बिना भगवान विष्‍णु की पूजा सम्‍पूर्ण नहीं मानी जाती, उसी तुलसी का प्रथम पूजक गणपति की अर्चना में शामिल होना निषिद्ध है। आइये जाने क्‍या है इसका राज।

    गलती से भी न चढाएं गणेश जी पर ये पत्‍ती, तुलसी की वजह से ही हुई थी दो शादी

     तुलसी मोहित हो गयीं थी गणेश पर 

    पौराणिक कथाओं के अनुसार श्री गणेश जब एक बार गंगा के तट पर तपस्‍या कर रहे थे, तब वहां तुलसी ने विवाह की इच्छा से भ्रमण करती हुई आईं। गंगा तट पर उन्‍हें युवा गणेश जी तपस्या में लीन दिखाई दिये। उस समय श्री गणेश समस्त अंगों पर चंदन लगाये, गले में पारिजात पुष्पों के साथ स्वर्ण-मणि रत्नों के अनेक हार पहने और कमर पर कोमल रेशम का पीताम्बर पहने हुए रत्न जटित सिंहासन पर विराजमान थे। उनके इस रूप को देख कर तुलसी मोहित हो गयीं और उन्‍हें ही अपना पति चुनने का निर्णय किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    विवाह की इच्‍छा जताने के लिए तप भंग किया

    मोहित तुलसी ने विवाह की इच्छा बताने के लिए गणेश जी का ध्यान भंग कर दिया। तप भंग होने पर श्री गणेश खुश नहीं हुआ और उन्‍होंने ने तुलसी द्वारा तप भंग करने को अशुभ बताया। साथ ही उनकी मंशा जानकर स्वयं को ब्रह्मचारी बताते हुए विवाह प्रस्ताव भी अस्‍वीकार कर दिया। कुछ मान्‍यतायें ऐसी भी हैं कि तुलसी से शादी के लिए मना करते हुए गणेश ने कहा कि वे अपनी माता पार्वती के समान स्‍त्री से शादी करेंगे। 

     

    रुष्‍ट तुलसी के शॉप पर गणेश हुए क्रोधित

    गणेश के अस्वीकार से तुलसी बहुत दुखी हुई और उनको क्रोध आ गया। इसे अपना अपमान समझते हुए  गणेश जी को श्राप दे दिया। उन्‍होंने कहा कि गणेश का विवाह उनकी इच्‍छा के विपरीत होगा और उन्‍हें कभी मां पार्वती के समान जीवनसंगिनी नहीं मिलेगी। उन्‍होंने ये भी कहा कि गणेश खुद को ब्रह्मचारी कह रहे हैं परंतु उनके दो विवाह होंगे। इस पर श्री गणेश को भी गुस्‍सा आ गए और उन्‍होंने ने भी तुलसी को शाप दे दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा। एक राक्षस से शादी होने का शाप सुनकर तुलसी घबरा गयीं औश्र उन्‍हें अपनी गलती का अहसास हुआ। तब उन्‍होंने श्री गणेश से माफी मांगी। गणेश जी को भी क्रोध शांत हुआ और उन्‍होंने तुलसी से कहा कि तुम्हारा विवाह शंखचूर्ण राक्षस से होगा। इस तरह शाप पूर्ण होने के पश्‍चात तुम भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की प्रिय मानी जाओगी और कलयुग में जीवन और मोक्ष देने वाली बनोगी। इसके बावजूद गणेश पूजा में तुलसी चढ़ाना निषिद्ध ही रहेगा और उसमें तुलसी का प्रयोग शुभ नहीं माना जाएगा।