Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Somvar Upay: सोमवार को करें ये 5 उपाय, पूरी होगी मनोकामना और दूर होगी हर समस्याएं

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 08:27 AM (IST)

    Somvar Upay सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। तो इस लिए लोग उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं। लेकिन अगर मनचाही इच्छा की पूर्ति के साथ जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो करें ये उपाय।

    Hero Image
    Somvar Upay: सोमवार को करें ये 5 उपाय, पूरी होगी मनोकामना और दूर होगी हर समस्या

    नई दिल्ली, Somvar Upay: हिंदू धर्म में का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। तो सोमवार का दिन महाकाल यानी भगवान शिव का दिन होता है। जिस दिन लोग उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं और जब वह प्रसन्न होते हैं, तो भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। वैसे तो शिव जी सिर्फ जल चढ़ाने मात्र से ही खुश हो जाते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि भगवान शिव की आप पर कृपा बनी रही, तो इसके लिए सोमवार को जरूर करें ये उपाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर नहाने के बाद मंदिर जाएं या घर पर ही शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करें। उन्हें जल जरूर अर्पित करें इससे जीवन में चल रही समस्याएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।

    2. सोमवार को दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। जिस भी बर्तन से जल अर्पित करने वाले हैं वो तांबे का हो तो अच्छा। साथ ही दूध अर्पित करते वक्त 'ॐ नमः शिवाय; का जाप करें। इससे बिजनेस में बढ़ोत्तरी होती है।

    3. सोमवार को एक बेलपत्र पर सफेद चंदन का टीका लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस दौरान अपनी मनोकामनाएं मन ही मन दोहराते रहें। इस उपाय से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। 

    4. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में किसी शांत जगह बैठकर 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र' का 11 माला जाप करें। ऐसा करने से धन लाभ के साथ काम में सफलता की प्राप्ति होती है।

    5. अगर आपके विवाहित जीवन में किसी तरह की समस्याएं हैं, तो इसे दूर करने के लिए सोमवार को मंदिर जाकर रुद्राक्ष का दान करें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय हो जाएगा और परिवार में शांति बनी रहेगी।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।

    Pic credit- freepik