Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somvar ke Upay: सोमवार के दिन जरूर करें ये काम, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

    सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की आराधना के लिए भी उत्तम माना जाता है। इस दिन पर यदि आप मां पार्वती के 108 नामों का जप करते हैं तो इससे आपको वैवाहिक जीवन में लाभ देखने को मिल सकता है। ऐसे में चलिए पढ़ते हैं माता पार्वती के 108 नाम।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Mon, 02 Dec 2024 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    Somvar ke Upay सोमवार के दिन जरूर करें ये काम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। मां पार्वती की आराधाना से साधक को पार्वती जी के साथ-साथ भगवान शिव की भी कृपा की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप सोमवार के दिन शिव जी के साथ-साथ मां गौरी की भी आराधना कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को अपने दांपत्य जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता पार्वती के 108 नाम

    ॐ पार्वतीयै नमः

    ॐ महा देव्यै नमः

    ॐ जगन्मात्रे नमः

    ॐ सरस्वत्यै नमः

    ॐ चण्डिकायै नमः

    ॐ लोक जनन्यायै नमः

    ॐ सर्वदेवादि देवतायै नमः

    ॐ शिवदुत्यै नमः

    ॐ विशालाक्ष्यै नमः

    ॐ चामुण्डायै नमः

    ॐ विष्णु सोदर्यै नमः

    ॐ चित्कलायै नमः

    ॐ चिन्मयाकरायै नमः

    ॐ महिषासुर मर्दन्यायै नमः

    ॐ कात्यायन्यै नमः

    ॐ काला रूपायै नमः

    ॐ गौरीयै नमः

    ॐ परमायै नमः

    ॐ ईशायै नमः

    ॐ नागेन्द्र तनयै नमः

    ॐ रौद्र्यै नमः

    ॐ कालरात्र्यै नमः

    ॐ तपस्विन्यै नमः

    ॐ गिरिजायै नमः

    ॐ मेनकथमजयै नमः

    ॐ भवन्यै नमः

    ॐ जनस्थानायै नमः

    ॐ वीर पथ्न्यायै नमः

    ॐ विरुपाक्ष्यै नमः

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    अगर आप शिव-शक्ति की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए सोमवार के दिन शिव जी की आराधना के साथ-साथ माता पार्वती की आराधना भी कर सकते हैं। इसके लिए पार्वती जी के 108 नामों का जप करना एक उत्तम उपाय है।

    ॐ वीराराधिथयै नमः

    ॐ हेमा भासयै नमः

    ॐ सृष्टि रूपायै नमः

    ॐ सृष्टि संहार करिण्यै नमः

    ॐ मातृकायै नमः

    ॐ महागौर्यै नमः

    ॐ रामायै नमः

    ॐ रामायै नमः

    ॐ शुचि स्मितयै नमः

    ॐ ब्रह्म स्वरूपिण्यै नमः

    ॐ राज्य लक्ष्म्यै नमः

    ॐ शिव प्रियायै नमः

    ॐ नारायण्यै नमः

    ॐ महा शक्तियै नमः

    ॐ नवोदयै नमः

    ॐ भाग्य दायिन्यै नमः

    ॐ अन्नपूर्णायै नमः

    ॐ सदानंदायै नमः

    ॐ यौवनायै नमः

    ॐ मोहिन्यै नमः

    ॐ सथ्यै नमः

    ॐ ब्रह्मचारिण्यै नमः

    ॐ शर्वाण्यै नमः

    ॐ देव मात्रे नमः

    ॐ त्रिलोचन्यै नमः

    ॐ ब्रह्मण्यै नमः

    ॐ वैष्णव्यै नमः

    ॐ अज्ञान शुद्ध्यै नमः

    ॐ ज्ञान गमयै नमः

    ॐ नित्यायै नमः

    ॐ नित्य स्वरूपिण्यै नमः

    ॐ कमलयै नमः

    ॐ कमलाकारायै नमः

    ॐ रक्तवर्णयै नमः

    ॐ कलानिधाय नमः

    ॐ मधु प्रियायै नमः

    ॐ कल्याण्यै नमः

    ॐ करुणायै नमः

    हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती के 108 नामों का जप करने से साधक के दांपत्य जीवन में आ रहे सभी प्रकार के कष्ट दूर होने लगते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।

    यह भी पढ़ें - Mantra Jaap: रोजाना करें इन मंत्रों का जप, देखते-देखते सभी समस्याओं का होगा निवारण

    ॐ हरवः समायुक्त मुनि मोक्ष परायणै नमः

    ॐ धराधारा भवायै नमः

    ॐ मुक्तायै नमः

    ॐ वर मंत्रायै नमः

    ॐ शम्भव्यै नमः

    ॐ प्रणवथ्मिकायै नमः

    ॐ श्री महागौर्यै नमः

    ॐ रामजानयै नमः

    ॐ यौवनाकारायै नमः

    ॐ परमेष प्रियायै नमः

    ॐ परायै नमः

    ॐ पुष्पिन्यै नमः

    ॐ पुष्प कारायै नमः

    ॐ पुरुषार्थ प्रदायिन्यै नमः

    ॐ महा रूपायै नमः

    ॐ महा रौद्र्यै नमः

    ॐ कामाक्ष्यै नमः

    ॐ वामदेव्यै नमः

    ॐ वरदायै नमः

    ॐ वर यंत्रायै नमः

    ॐ काराप्रदायै नमः

    ॐ कल्याण्यै नमः

    ॐ वाग्भव्यै नमः

    ॐ देव्यै नमः

    ॐ क्लीं कारिण्यै नमः

    ॐ संविधेय नमः

    ॐ ईश्वर्यै नमः

    ॐ ह्रींकारं बीजायै नमः

    ॐ भय नाशिन्यै नमः

    ॐ वाग्देव्यै नमः

    ॐ वचनायै नमः

    ॐ वाराह्यै नमः

    ॐ विश्व तोशिन्यै नमः

    ॐ वर्धनेयै नमः

    ॐ विशालाक्ष्यै नमः

    ॐ कुल संपत् प्रदायिन्यै नमः

    ॐ अरथ धुकच्छेद्र दक्षायै नमः

    ॐ अम्बायै नमः

    ॐ निखिला योगिन्यै नमः

    ॐ सदापुरा स्थायिन्यै नमः

    ॐ तरोर्मुला तलंगथयै नमः

    यह भी पढ़ें - Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन इन चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक, आर्थिक तंगी होगी दूर

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।