Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Puja: सोमवार को शिवजी की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

    Shiv Puja आज सोमवार है और आज के दिन लोग भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि अगर इस दिन सच्चे मन से शिव जी की पूजा की जाए तो भगवान भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 07 Sep 2020 07:40 AM (IST)
    Shiv Puja: सोमवार को शिवजी की पूजा करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

    Shiv Puja: आज सोमवार है और आज के दिन लोग भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं। मान्यता है कि अगर इस दिन सच्चे मन से शिव जी की पूजा की जाए तो भगवान भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। आज के दिन लोग व्रत भी करते हैं। शिवजी की पूजा करते समय शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ करना चाहिए। शिवजी की पूजा करते समय किसी भी तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। कहा जाता है कि भोलेनाथ की पूजा करते समय उन्हें गलती पसंद नहीं आती है। ऐसे में सोमवार को पूजा करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखा बेहद आवश्यक होता है। अगर आप भी आज भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं तो यहां हम आपको इन्हीं बातों की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवजी को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें:

    शिवजी को केतली के फूल कभी नहीं चढ़ाने चाहिए। साथ ही तुलसी के पत्ते भी अर्पित नहीं करने चाहिए। शिव जी को शंख से जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए। तिल का इस्तेमाल भी वर्जित होता है। शिवजी को हल्दी और कुमकुम भी नहीं चढ़ाना चाहिए।

    ये चीजें शिवजी को है बेहद प्रिय:

    भोलेनाथ को चावल चढ़ाते समय यह ध्यान रखें कि उसके दानें टूटे हुए न हों। शिवजी को नारियल बेहद प्रिय है। ऐसे में उन्हें नारियल जरूर चढ़ाएं। जब भी आप शिवजी की पूजा कर रहे हों तो काले कपड़े न पहनें। केसरिया,पीला,लाल और सफेद शिवजी के प्रिय हैं आप इन रंगों के वस्त्र पहन सकते हैं।

    इस तरह करें शिवजी की पूजा:

    शिवजी की पूजा करते समय बेलपत्र जरूर चढ़ाएं। शिवलिंग पर इन्हें जरूर अर्पित करें। मंदिर जाकर शिवलिंग पर दूध भी चढ़ाएं। दूध तांबे के बर्तन में हो तो बेहतर होता है। साथ ही ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जापरुद्राक्ष की माला से 11 माला तक करें। शिवजी की आरती और चालीसा का पाठ जरूर करें।