Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि पर जला रहे हैं अखंड ज्योति, तो इन नियमों का जरूर रखें ध्यान

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 02:07 PM (IST)

    Shardiya Navratri 2023 Date प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है। इस वर्ष नवरात्रि का शुभारंभ 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है। इस दौरान साधक नवरात्रि का व्रत रखते हैं और अखंड ज्योत जलाते हैं। नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत जलाने का भी विशेष महत्व है। तो आइए जानते हैं अखंड ज्योत जलाने का महत्व और इसके नियम।

    Hero Image
    Navratri Akhand Jyoti नवरात्रि में अखंड ज्योति के इन नियमों का रखें ध्यान।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Akhand Jyoti ke Niyam: जल्द ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि के दौरान साधक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करते हैं साथ ही व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योत जलाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए अखंड ज्योत का महत्व

    नवरात्रि में विशेष इच्छाओं की पूर्ति के लिए अखंड ज्योति जलाई जाती है। यदि कोई साधक दीपक का पूरे नौ दिनों तक बिना बुझे लगातार ज्योत जलाता है तो उसे अखंड ज्योत कहा जाता है। अगर ये ज्योत लगातार जलती रहे तो इससे माता रानी की कृपा परिवार पर बनी रहती है।

    वहीं, इसका बुझना अशुभ माना गया है। इसलिए नौ दिनों तक अखंड ज्योति का विशेष ध्यान रखा जाता है। जो लोग शारदीय नवरात्रि का व्रत रखते हैं, वह प्रतिपदा तिथि से लेकर दशमी तिथि तक अखंड ज्योत अवश्य जलाते हैं। ऐसा करने से मां दुर्गा अपने भक्त पर दया दृष्टि बनाएं रखती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

    अखंड ज्योत के नियम

    • ज्योति को प्रज्वलित करते समय ये मंत्र बोलना चाहिए। शुभम 'करोति कल्याणं,आरोग्यं धन संपदाम्,शत्रु बुद्धि विनाशाय,दीपं ज्योति नमोस्तुते'
    • अखंड ज्योति जलाने समय ध्यान रखें कि ज्योत के दीपक को अन्न जैसे जौ, चावल या गेहूं की ढेरी पर रखना चाहिए। इसे कभी भी सीधे जमीन पर न रखें।
    • घी से जलायी अखंड ज्योति को दाईं ओर रखना चाहिए। वहीं, तेल से जलायी अखंड ज्योति को बाईं ओर रखना शुभ माना गया है।
    • ज्योत को घर में अकेला छोड़ना शुभ नहीं माना जाता। ऐसे में कभी भी घर में अखंड ज्योत जलाकर घर को अकेला नहीं छोड़ें और न ही घर में ताला लगाएं।
    • अखंड ज्योत जलाने के लिए इस्तेमाल हुए दीपक या टूटे हुए दीपक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    • नौ दिन पूरे होने के ज्‍योति को स्वाभाविक रूप से बुझने देना चाहिए।

    ज्योत को बुझने से ऐसे बचाएं

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्योति जलने के बाद अगर बुझ जाए तो, इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप मिट्टी से बने दीपक में अखंज ज्योति जला रहें हैं तो उसे एक दिन पूर्व दिनभर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

    आप ज्योत में समय-समय पर तेल या घी डालते रहें। ऐसा करने से ज्योति देर तक जलती है। साथ ही मिट्टी के बड़े आकार के दीपक का इस्तेमाल करें, ताकि इसमें डाला गया घी या तेल ज्यादा दिनों तक चले। ज्योत को हवा से बचने के लिए आप उसके ऊपर कांच का गोला भी रख सकते हैं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'