Sawan Shivratri Vrat Niyam: सावन शिवरात्रि व्रत में जरूर करें ये काम, बनी रहेगी महादेव की कृपा
Sawan Shivratri Niyam हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष यानी 2023 में 15 जुलाई को सावन शिवरात्रि पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत-उपवास रखा जाता है। शिव-भक्त श्रावण के महीने में भगवान शिव के मन्दिरों में दर्शन करते हैं और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Sawan Shivratri Niyam: श्रावन मास में सावन शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन शिवरात्रि व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है और परिवार में खुशियां बनी रहती हैं। चलिए जानते हैं कि सावन की शिवरात्रि का व्रत करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जरूर करें ये काम
सावन शिवरात्रि के व्रत में महादेव का दूध या जल में अभिषेक जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति को महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। अपने घर में शिवलिंग या मंदिर में जाकर शिवलिंग पर फूल, पुष्प, बेलपत्र आदि चढ़ाकर भगवान शिव की प्रतिमा पर चंदन का तिलक लगाएं।
संभव हो तो शिव पुराण का पाठ करें या फिर शिव मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं। इसके अलावा महादेव और माता पार्वती के भजन भी सुन सकते हैं। इससे मन शांत रहता है। नवविवाहित जोड़े या शादीशुदा लोगों को शिवरात्रि का व्रत जरूर करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
व्रत में सूर्यास्त तक निराहार रहा जाता है। इस दिन सिर्फ फलों का सेवन करें और अन्न से दूर रहें। श्रावण माह में दूध, शकर, दही, तेल, बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, प्याज, लहसुन, नमकीन या मसालेदार भोजन, मिठाई, मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस व्रत में तुलसी का उपयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। जिसकी शारीरिक स्थिति ठीक न हो व्रत करने से उत्तेजना बढ़े और व्रत रखने पर व्रत भंग होने की संभावना हो उसे व्रत नहीं करना चाहिए।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।