Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2019: 05 अगस्त को है नाग पंचमी, जानें इस सप्ताह के व्रत एवं त्योहार

    By kartikey.tiwariEdited By:
    Updated: Mon, 29 Jul 2019 12:35 PM (IST)

    Sawan 2019 श्रावण मास का यह सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह में सोम प्रदोष व्रत सावन शिवरात्रि मंगला गौरी व्रत हरियाली तीज और नाग पंचमी पड़ रही है।

    Sawan 2019: 05 अगस्त को है नाग पंचमी, जानें इस सप्ताह के व्रत एवं त्योहार

    Sawan 2019: श्रावण मास का यह सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह में सोम प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि, मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज और नाग पंचमी पड़ रही है। इन तिथियों पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा होती है। आइए जानते हैं इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जुलाई: सोम प्रदोष व्रत। सावन का दूसरा सोमवार व्रत।

    30 जुलाई: मंगला गौरी व्रत, सावन शिवरात्रि।

    31 जुलाई: श्राद्ध की अमावस्या।

    01 अगस्त: हरियाली अमावस्या। चितलगी अमावस्या।

    03 अगस्त: हरियाली तीज।

    04 अगस्त: वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत।

    05 अगस्त: नाग पंचमी व्रत। सावन का तीसरा सोमवार व्रत।

    Sawan Shivratri 2019: जानें इस महीने कब है शिवरात्रि, मनोकामना के अनुसार ऐसे करें शिव की पूजा

    निर्झरिणी

    सभी धार्मिक परंपराएं मूल रूप से एक ही संदेश देती हैं- प्रेम, दया और क्षमा का। महत्वपूर्ण यह है कि ये सभी हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होने चाहिए।

    — दलाई लामा

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप