Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moonrise Time Today सकट चौथ आज, जानिए आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद

    By Shivani SinghEdited By: Shivani Singh
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 05:35 PM (IST)

    Moon Rise Time Today माघ मास में पड़ने वाली सकट चौथ का विशेष महत्व है। आज के दिन भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने के साथ शाम को चांद देखने और अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। जानिए आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय।

    Hero Image
    Sakat Chauth 2023 Moonrise Timing: सकट चौथ आज, जानिए आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद

    नई दिल्ली, Sakat Chauth 2023 Moonrise Time Today: हिन्दू धर्म में संकष्टी चतुर्थी व्रत का विशेष महत्व है। प्रत्येक मास के चतुर्थी तिथि के यह व्रत रखा जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए व्रत रखती हैं। माना जाता है कि सकट चौथ के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी कारण आज के दिन गणेश जी की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। सकट चौथ के दिन दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। ऐसे में जानिए आपके शहर में किस समय निकलेगा चांद।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sakat Chauth 2023: सकट चौथ पर बन रहा अद्भुत योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

    सकट चौथ का शुभ मुहूर्त

    माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ- 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर

    चतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी 2023 दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर

    चंद्रोदय- रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा।

    सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट से

    आयुष्मान योग- सुबह 11 बजकर 20 20 से लेकर 11 जनवरी सुबह 12 बजकर 2 मिनट तक

    प्रीति योग- सूर्योदय से लेकर 11 बजकर 20 मिनट तक

    Sakat Chauth 2023 Upay: सकट चौथ पर करें ये खास उपाय, धन-वैभव के साथ घर आएंगी खुशियां

    आज आपके शहर में कब निकलेगा सकट चौथ का चांद

    दिल्ली- रात 9 बजे

    लखनऊ- रात 8 बजकर 46 मिनट पर

    वाराणसी- रात 8 बजकर 39 मिनट पर

    गाजियाबाद- रात 8 बजकर 59 मिनट पर

    बरेली- रात 8 बजकर 51 मिनट पर

    प्रयागराज- रात 8 बजकर 44 मिनट पर

    कानपुर- रात 8 बजकर 49 मिनट पर

    आगरा - रात 8 बजकर 58 मिनट पर

    मेरठ- रात 8 बजकर 57 मिनट पर

    पटना- रात 8 बजकर 30 मिनट पर

    गुरुग्राम- रात 9 बजकर 01 मिनट पर

    फरीदाबाद- रात 9 बजे

    चंडीगढ़- रात 8 बजकर 59 मिनट पर

    भोपाल- रात 9 बजकर 4 मिनट तक

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।