Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Shivratri 2024: भगवान शिव की पूजा करते समय करें इस चालीसा का पाठ, अन्न-धन से भर जाएंगे भंडार

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:00 AM (IST)

    शिव पुराण में निहित है कि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव एवं मां पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे। ज्योतिष शीघ्र विवाह के लिए मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri Importance) पर भगवान शिव की पूजा करने की सलाह देते हैं। इस दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

    Hero Image
    Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Shivratri 2024: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 4 जुलाई यानी आज मासिक शिवरात्रि है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जा रही है। भक्तजन गंगाजल, कच्चे दूध समेत भगवान शिव को प्रिय अन्य द्रव्य पदार्थों से उनका (महादेव) अभिषेक कर रहे हैं। वहीं, विवाहित महिलाएं सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए शिव परिवार की पूजा कर रही हैं। सनातन शास्त्रों में निहित है कि मासिक शिवरात्रि व्रत करने से साधक की हर मनोकामना पूर्ण होती है। अगर आप भी अन्न और धन में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि पर विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इस चालीसा का पाठ करें। इस चालीसा के पाठ से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज


    अन्नपूर्णा चालीसा

    दोहा

    विश्वेश्वर पदपदम की रज निज शीश लगाय ।

    अन्नपूर्णे, तव सुयश बरनौं कवि मतिलाय ।

    चौपाई

    नित्य आनंद करिणी माता,

    वर अरु अभय भाव प्रख्याता ।

    जय ! सौंदर्य सिंधु जग जननी,

    अखिल पाप हर भव-भय-हरनी ।

    श्वेत बदन पर श्वेत बसन पुनि,

    संतन तुव पद सेवत ऋषिमुनि ।

    काशी पुराधीश्वरी माता,

    माहेश्वरी सकल जग त्राता ।

    वृषभारुढ़ नाम रुद्राणी,

    विश्व विहारिणि जय ! कल्याणी ।

    पतिदेवता सुतीत शिरोमणि,

    पदवी प्राप्त कीन्ह गिरी नंदिनि ।

    पति विछोह दुःख सहि नहिं पावा,

    योग अग्नि तब बदन जरावा ।

    देह तजत शिव चरण सनेहू,

    राखेहु जात हिमगिरि गेहू ।

    प्रकटी गिरिजा नाम धरायो,

    अति आनंद भवन मँह छायो ।

    नारद ने तब तोहिं भरमायहु,

    ब्याह करन हित पाठ पढ़ायहु ।

    ब्रहमा वरुण कुबेर गनाये,

    देवराज आदिक कहि गाये ।

    सब देवन को सुजस बखानी,

    मति पलटन की मन मँह ठानी ।

    अचल रहीं तुम प्रण पर धन्या,

    कीन्ही सिद्ध हिमाचल कन्या ।

    निज कौ तब नारद घबराये,

    तब प्रण पूरण मंत्र पढ़ाये ।

    करन हेतु तप तोहिं उपदेशेउ,

    संत बचन तुम सत्य परेखेहु ।

    गगनगिरा सुनि टरी न टारे,

    ब्रह्मां तब तुव पास पधारे ।

    कहेउ पुत्रि वर माँगु अनूपा,

    देहुँ आज तुव मति अनुरुपा ।

    तुम तप कीन्ह अलौकिक भारी,

    कष्ट उठायहु अति सुकुमारी ।

    अब संदेह छाँड़ि कछु मोसों,

    है सौगंध नहीं छल तोसों ।

    करत वेद विद ब्रहमा जानहु,

    वचन मोर यह सांचा मानहु ।

    तजि संकोच कहहु निज इच्छा,

    देहौं मैं मनमानी भिक्षा ।

    सुनि ब्रहमा की मधुरी बानी,

    मुख सों कछु मुसुकाय भवानी ।

    बोली तुम का कहहु विधाता,

    तुम तो जगके स्रष्टाधाता ।

    मम कामना गुप्त नहिं तोंसों,

    कहवावा चाहहु का मोंसों ।

    दक्ष यज्ञ महँ मरती बारा,

    शंभुनाथ पुनि होहिं हमारा ।

    सो अब मिलहिं मोहिं मनभाये,

    कहि तथास्तु विधि धाम सिधाये ।

    तब गिरिजा शंकर तव भयऊ,

    फल कामना संशयो गयऊ ।

    चन्द्रकोटि रवि कोटि प्रकाशा,

    तब आनन महँ करत निवासा ।

    माला पुस्तक अंकुश सोहै,

    कर मँह अपर पाश मन मोहै ।

    अन्न्पूर्णे ! सदापूर्णे,

    अज अनवघ अनंत पूर्णे ।

    कृपा सागरी क्षेमंकरि माँ,

    भव विभूति आनंद भरी माँ ।

    कमल विलोचन विलसित भाले,

    देवि कालिके चण्डि कराले ।

    तुम कैलास मांहि है गिरिजा,

    विलसी आनंद साथ सिंधुजा ।

    स्वर्ग महालक्ष्मी कहलायी,

    मर्त्य लोक लक्ष्मी पदपायी ।

    विलसी सब मँह सर्व सरुपा,

    सेवत तोहिं अमर पुर भूपा ।

    जो पढ़िहहिं यह तव चालीसा

    फल पाइंहहि शुभ साखी ईसा ।

    प्रात समय जो जन मन लायो,

    पढ़िहहिं भक्ति सुरुचि अघिकायो ।

    स्त्री कलत्र पति मित्र पुत्र युत,

    परमैश्रवर्य लाभ लहि अद्भुत ।

    राज विमुख को राज दिवावै,

    जस तेरो जन सुजस बढ़ावै ।

    पाठ महा मुद मंगल दाता,

    भक्त मनोवांछित निधि पाता ।

    ॥ दोहा ॥

    जो यह चालीसा सुभग, पढ़ि नावैंगे माथ ।

    तिनके कारज सिद्ध सब साखी काशी नाथ ॥

    यह भी पढ़ें: कब और कैसे हुई धन की देवी की उत्पत्ति? जानें इससे जुड़ी कथा एवं महत्व

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।