Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PanchaK 2022: आज से पंचक शुरू, अगले पांच दिन ये काम करने की है मनाही

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Apr 2022 03:17 PM (IST)

    Panchak April 2022 शास्त्रों के अनुसार पंचकों के दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है। आज से पंचक शुरू हो गए हैं। जानिए पंचक क्या है इसके प्रकार और पंचक के दौरान क्या काम न करें

    Hero Image
    Panchak 2022: पंचक तिथि और कौन से काम करने की है मनाही

    नई दिल्ली, Panchak April 2022: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखते हैं। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य से जरूर अच्छे फल प्राप्त होंगे।  इसी तरह हर माह पांच दिन के लिए कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंडित से जरूर सलाह ली जाती है। इन्हीं पांच दिनों को पंचक कहा जाता है। वैशाख माह में पंचक 25 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो गए हैं जो 29 अप्रैल तक रहेंगे। सोमवार के दिन पड़ने के कारण इसे राज पंचक कहा जाएगा। जानिए पंचक के दौरान कौन से कार्य नहीं करना चाहिए और इस बार कौन सा पड़ रहा है पंचक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचक क्या है?

    ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जितने समय भ्रमण करता है। उसे पंचक के नाम से जाना जाता है।  इसके अलावा जब चंद्रमा कुंभ या फिर मीन राशि में प्रवेश करता है तो पंचक आरंभ हो जाते हैं।

    पंचक के प्रकार

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के दिनों के हिसाब से पंचक होते हैं और हर एक दिन पड़ने वाले पंचकों को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। हर एक पंचक का अपना एक महत्व है। जैसे रविवार के दिन पड़ने वाले पंचक को रोग पंचक कहते हैं। इसी तरह सोमवार को पड़ने वाले पंचक को राज पंचक, मंगलवार को पड़ने वाले को अग्नि पंचक, शुक्रवार को पड़ने वाले पंचक को चोर पंचक, शनिवार को पड़ने वाले पंचक को मृत्यु  पंचक के नाम से जाना जाता है। वहीं बुधवार और गुरुवार को पड़ने वाले पंचकों को पंचक ही कहते हैं।

    पंचक के दौरान न करें ये काम

    • माना जाता है कि पंचक के दौरान लकड़ी संबंधी कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।
    • पंचक के दौरान छत की ढलाई नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से वहां रखने वालों के बीच किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती रहती है।
    • पंचक के दौरान बेड या चारपाई नहीं बनाना चाहिए।
    • पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
    • पंचक के दौरान शव जलाने की मनाही होती है।  

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर'

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।