Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Nirjala Ekadashi 2023: सिंदूर के इन उपायों से दोगुना मिलेगा निर्जला एकादशी का पुण्य, जरूर करें महिलाएं

    By Jagran NewsEdited By: Suman Saini
    Updated: Wed, 24 May 2023 12:13 PM (IST)

    सिंदूर सुहागिनों के जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह उसके सुहाग की निशानी माना जाता है। निर्जला एकादशी के दिन सिंदूर के कुछ उपाय करने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

    Hero Image
    Sindoor remedies on Nirjala Ekadashi निर्जला एकादशी पर सिंदूर के उपाय

    नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Nirjala Ekadashi 2023: सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी सबसे सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। इसे भीमसेन एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से लम्बी आयु प्राप्त होती है, साथ ही व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त होता है। इस एकादशी का इतना महत्व है कि अगर आपने साल भर कोई एकादशी ना की हो और इस एकादशी के दिन व्रत रखा हो तो सभी एकादशियों के बराबर पुण्य मिल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उपाय से बढ़ेगा वैवाहिक जीवन में प्रेम

    निर्जला एकादशी के दिन पत्नी अपनी मांग में लगे सिंदूर से पति का टीका करें। इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है साथ ही उनका रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए आप एक और उपाय कर सकते हैं। इसके लिए एक एकाक्षी नारियल लें। इसपर सिंदूर लपेट दें। फिर पति और पत्नी दोनों अपने हाथों से इस नारियल को अपने इष्टदेव को अर्पित करें। इस उपाय से शादीशुदा जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

    खुलेंगे तरक्की के रास्ते

    अगर आपके पति को बहुत मेहनत करने के बाद भी मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल रहा तो आप यह उपाय  कर सकती हैं। इसके लिए एक छोटा-सा पीला कपड़ा लें। उस कपड़े पर सिंदूर से ओम लिखें, फिर इस कपड़े को तह करके अपने पति की जेब में रख दें। इससे तरक्की के सभी रास्ते खुल जाएंगे।

    नहीं होंगे लड़ाई-झगड़े

    अगर आपके वैवाहिक जीवन में कलेश चल रहा है। आपके छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े हो जाते हैं तो इसके लिए ये उपाय कारगर साबित होगा। इसके लिए एक कागज में सिंदूर रखकर उसे फोल्ड करें और एक पुड़िया बना लें। रात में सोते समय इस पुड़िया को पति के तकिए के नीचे रखें। सुबह स्नान करने के बाद इस पुड़िया को भगवान विष्णु और लक्ष्मी को अर्पित कर दें। इससे शादीशुदा जीवन में चल रहा मनमुटाव खत्म हो जाएगा।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'