Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2019 Do's and Don'ts: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना निष्फल हो जाएगा मां दुर्गा का व्रत

    By kartikey.tiwariEdited By:
    Updated: Sat, 28 Sep 2019 12:00 PM (IST)

    Navratri 2019 Dos and Donts आइए जानते हैं कि दुर्गा पूजा यानी नवरात्रि के दौरान हमें किन-किन बातों को ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न करने से व्रत निष्फल हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    Navratri 2019 Do's and Don'ts: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना निष्फल हो जाएगा मां दुर्गा का व्रत

    Navratri 2019 Do's and Don'ts: मां दुर्गा की आराधना को समर्पित शारदीय नवरात्रि रविवार 29 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। नवरात्रि के समय माता दुर्गा की 9 स्वरूपों की आराधना विधि विधान से ​की जाती है। व्रत के दौरान कठोर अनुशासन का पालन करना होता है, साथ ही व्रत में संयम की भी जरुरत होती है। आइए जानते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान हमें किन-किन बातों को ध्यान रखना चाहिए। यदि हम इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो व्रत के निष्फल हो जाने का डर रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्रि व्रत में इन बातों का रखें ध्यान

    1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के समय तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। इसमें लहसुन, प्याज के अलावा मांस-मदिरा का सेवन वर्जित माना गया है।

    2. नवरात्रि का व्रत रखने वाले व्यक्ति को चमड़े से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसमें बेल्ट, पर्स, बैग, चप्पल-जूत आदि शामिल हैं।

    3. नवरात्रि के व्रत में अनाज और नमक का सेवन वर्जित है, लेकिन कई जगहों पर सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है।

    4. मां दूर्गा की पूजा के बाद आरती जरूर करें। आरती इसलिए की जाती है ताकि पूजा के दौरान कोई त्रुटी या कमी रह गई है, तो वह आरती से पूर्ण हो जाती है।

    5. मां दुर्गा को पूजा में अगरबत्ती की जगह धूप अर्पित करें। यह अच्छा होता है। अगरबत्ती बांस और केमिकल से बनाई जाती है, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

    6. नवरात्रि में माता दुर्गा की पुरानी या खंडित मूर्ति का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।

    7. जो लोग नवरात्रि में नौ दिन का व्रत करते हैं, उनको दिन के समय नहीं सोना चाहिए।

    8. व्रत में माता दुर्गा की आराधना के समय पूजा, आरती एक बार में ही सम्पन्न कर लेना चाहिए। इसे खंड—खंड में न करें।

    9. ऐसी भी मान्यता है कि व्रत रहने वाले व्यक्ति को नाखून नहीं काटने चाहिए। दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं बनवाने चाहिए।

    10. व्रत रहने वाले व्यक्ति को साफ वस्त्र धारण करना चाहिए।