Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tulsi Puja Vidhi: मार्गशीर्ष माह में इस सरल विधि से करें तुलसी की पूजा, जीवन में कभी नहीं होगी धन की कमी

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 12:40 PM (IST)

    कार्तिक पूर्णिमा के बाद मार्गशीर्ष के महीने की शुरुआत होती है। पंचांग के अनुसार इस बार मार्गशीर्ष माह का प्रारंभ 16 नवंबर से हुआ है। इस माह के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और भगवान विष्णु पूजा का अधिक महत्व है। साथ ही तुलसी पूजा कल्याणकारी साबित होती है। मान्यता है कि इस पौधे (Tulsi Puja) की उपासना करने से धन में बेहद वृद्धि होती है।

    Hero Image
    Tulsi Puja: इस विधि से करें तुलसी की पूजा

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। जगत के पालनहार भगवान विष्णु Lord Vishnu) को तुलसी बेहद प्रिय है। इसलिए उनके भोग में तुलसी के पत्ते शामिल किए जाते हैं। इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, रोजाना विधिपूर्वक तुलसी के पौधे की पूजा करने से जातक को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं। इसके अलावा जातक और उसके परिवार के सदस्यों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आप भी जीवन में धन में वृद्धि चाहते हैं, तो मार्गशीर्ष माह में रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करें। साथ ही सच्चे मन से मंत्रों का जप करें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन और अन्न के भंडार भरे रहते हैं। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे तुलसी पूजा (Tulsi Puja Vidhi in Hindi) की सरल विधि और लाभ के बारे में।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुलसी पूजा की विधि

    • मार्गशीर्ष माह में ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें।
    • इसके बाद स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करें।
    • मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।
    • इसके बाद देवी-देवताओं की विधिपूर्वक उपासना करें।  
    • अब देसी घी का दीपक जलाकर तुलसी के पौधे की उपासना करें।
    • कुमकुम का तिलक लगाएं।
    • पौधे को चुनरी और फूलों की माला चढ़ाएं।
    • फल और मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं।  
    • विधिपूर्वक तुलसी माता की आरती करें और मंत्रों का जप करें।
    • इसके बाद सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करें।
    • लोगों में दान करें। मान्यता है कि श्रद्धा अनुसार दान करने से जातक को जीवन में अन्न और धन की कमी नहीं होती है।  

    यह भी पढ़ें:  Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह में जरूर करें भगवान कृष्ण की पूजा, होगा कल्याण

     

    तुलसी पूजा से मिलते हैं ये लाभ

    • धार्मिक मान्यता है कि तुसली पूजा करने से धन में वृदि होती है।  
    • इसके अलावा साधक को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
    • घर में सदैव खुशियों का आगमन होता है।
    • सभी तरह के दुख और संकट से छुटकारा मिलता है।
    • बुरी शक्तियां दूर होती हैं।

    इस उपाय से वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

    वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए एकादशी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा-अर्चना करें। इसके बाद वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए तुलसी माता से कामना करें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल होता है और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।  

    यह भी पढ़ें: Tulsi Manjari Ke Upay: तुलसी की मंजरी के इन उपायों से धन की परेशानी होगी दूर, बनेंगे सारे बिगड़े काम

    अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।