Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakshmi ji ke Mantra: इन मंत्रों के जाप से मिलेगी लक्ष्मी जी की कृपा, दूर होंगी आर्थिक समस्याएं

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 06:38 PM (IST)

    कुछ लोगों की शिकायत होती है कि अच्छी कमाई के बाद भी उन्हें पैसों की समस्या बनी रहती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे मंत्र (Mantra Jaap) बताने जा रहे हैं जिनका जाप करने से आप लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में देवी लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।

    Hero Image
    Lakshmi ji ke Mantra इन मंत्रों के जाप से मिलेगी लक्ष्मी जी की कृपा।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Mantra Jaap: हर व्यक्ति चाहता है कि उसे जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। ऐसे में यदि इन मंत्रों का जाप करते हैं, तो इससे आपको लश्र्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही जीवन में कई तरह के लाभ देखने को भी मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धन प्राप्ति के लिए मंत्र  (Lakshmi ji ke Mantra)

    ॐ धनायः नम:

    धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। पूजा के दौरान ईश्वर का ध्यान करते हुए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको पैसों की तंगी से छुटकारा मिल सकता है।

    लक्ष्मी जी का मंत्र

    ॐ लक्ष्मी नम:

    लक्ष्मी जी को हिंदू धर्म में धन की देवी माना जाता है। ऐसे में यदि आप लक्ष्मी जी के इस मंत्र का जाप करते हैं, तो आपको देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।  

    पैसों की तंगी होगी दूर

    ॐ लक्ष्मी नमो नमः

    अगर आप कई कोशिशों के बाद भी धन संचित नहीं कर पा रहे हैं, तो इसके लिए आप इस मंत्र का जप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और आपके लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी की पूजा थाली में शामिल करें ये चीजें, मां सरस्वती होंगी प्रसन्न

    खुलेंगे धन आगमन के रास्ते

    • लक्ष्मी नारायण नमः
    • धनाय नमो नमः

    पूजा के दौरान रोजाना इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति के लिए धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं। इसके साथ इन मंत्रों के रोजाना जाप से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner